बैंकॉक सैन्य अस्पताल बम विस्फोट, 20 घायल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

बैंकॉक सैन्य अस्पताल बम विस्फोट, 20 घायल

NULL

बैंकॉक : बैंकॉक सैन्य अस्पताल में आज हुए एक छोटे बम विस्फोट में 20 से अधिक लोग घायल हो गए। तीन वर्ष पहले राजनीतिक रूप से अस्थिर इस देश की सत्ता पर सेना काबिज हो गई थी। 22 मई, 2014 को तख्तापलट के बाद से थाईलैंड स्पष्ट रूप से बंटा हुआ है लेकिन व्यापक सुरक्षा ताकतों के बल पर सेना असहमतियों को दबाती आई है। यह तत्काल पता नहीं चल सका है कि विस्फोट की वजह क्या थी लेकिन देश में विभिन्न राजनीतिक और आतंकी समूहों द्वारा छोटे बमों का इस्तेमाल करने का लंबा इतिहास रहा है, ऐसा खासकर महत्वपूर्ण मौकों पर होता है। पुलिस जांचें आमतौर पर तह तक नहीं जातीं और यह पता नहीं चल पाता है कि हमलों के पीछे कौन जिम्मेदार है।

बम विस्फोट बैंकॉक सैन्य अस्पताल की फार्मेसी में हुआ

बम विस्फोट बैंकॉक के सैन्य अस्पताल के भीतर फार्मेसी में हुआ। इससे मरीजों में खौफ फैल गया और गलियारों से धुंआ निकलने लगा। इस घटना में लोग मामूली रूप से घायल हुए हैं। डिप्टी नेशनल पुलिस चीफ जनरल श्रीवारा रंगसीब्रहम्नकुल ने संवाददाताओं से कहा, ”प्राथमिक रिपोर्ट के अनुसार यह एक बम विस्फोट था वहां करीब 20 से अधिक लोग घायल हो गए हैं।” उन्होंने बताया कि घटनास्थल से बैटरी और तार भी बरामद हुए। मध्य बैंकॉक स्थित किंग मोंगकुट अस्पताल में थाईलैंड के सैन्य बल के सेवारत या सेवानिवृत्त सदस्य इलाज करवाते हैं। इरवान रेस्क्यु सेंटर के मेडिकल इमर्जेंसी स्टाफ ने कहा कि इस विस्फोट में 24 लोग घायल हुए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

9 + fifteen =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।