भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर ने थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक में बहु-क्षेत्रीय तकनीकी और आर्थिक सहयोग के लिए बंगाल की खाड़ी पहल (बिम्सटेक) के विदेश मंत्रियों के रिट्रीट के मौके पर अपने बांग्लादेशी विदेश मंत्री अब्दुल मोमेन से मुलाकात की। इस दौरान कई मुद्दों पर विचार – विमर्श हुए।
बांग्लादेश के विदेश मंत्री अब्दुल मोमेन से मिलकर खुशी
जयशंकर ने ट्वीट किया,
Pleased to meet Bangladesh Foreign Minister Abdul Momen
Discussed ongoing bilateral and multilateral cooperation. Also exchanged views on regional issues. pic.twitter.com/jNCsGSev9T
— Dr. S. Jaishankar (@DrSJaishankar) July 17, 2023
बांग्लादेश के विदेश मंत्री अब्दुल मोमेन से मिलकर खुशी हुई। द्विपक्षीय और बहुपक्षीय सहयोग पर चर्चा हुई। साथ ही क्षेत्रीय मुद्दों पर विचारों का आदान-प्रदान किया।” इस महीने की शुरुआत में, 6 जुलाई को, विदेश मंत्रालय (एमईए) के सचिव पूर्वी सौरभ कुमार और बांग्लादेश के विदेश सचिव मसूद बिन मोमेन ने ढाका में बहु-क्षेत्रीय तकनीकी और आर्थिक सहयोग के लिए बंगाल की खाड़ी पहल (बिम्सटेक) मुद्दों पर गहन विचार-विमर्श किया।
बिम्सटेक सहयोग एजेंडे को और गहरा करने के तरीकों पर चर्चा
विदेश मंत्रालय के आधिकारिक प्रवक्ता अरिंदम बागची ने गुरुवार को ट्वीट किया, “सचिव (पूर्व) अंसौरभ कुमार ने ढाका में बांग्लादेश के विदेश सचिव अंब मसूद बिन मोमेन के साथ बिम्सटेक से संबंधित मुद्दों पर गहन विचार-विमर्श किया। बागची ने आगे लिखा, “उन्होंने बिम्सटेक के तहत क्षेत्रीय सहयोग में हालिया महत्वपूर्ण प्रगति और इसके संस्थागत ढांचे को मजबूत करने के लिए उठाए गए कदमों की समीक्षा की। साथ ही बिम्सटेक सहयोग एजेंडे को और गहरा करने के तरीकों और आगामी कार्यक्रमों पर भी चर्चा की। बागची ने कहा कि भारत बांग्लादेश को बिम्सटेक प्रक्रिया के प्रमुख चालक के रूप में देखता है और बिम्सटेक सचिवालय के मेजबान सहित उसकी रचनात्मक भूमिका की सराहना करता है।