बलूच पीपुल्स कांग्रेस के महासचिव वाजा सिद्दीक ने पाकिस्तान को लिया घेरे में कहा- 'पाकिस्तान ताश का घर है और वह ढह रहा है' - Punjab Kesari
Girl in a jacket

बलूच पीपुल्स कांग्रेस के महासचिव वाजा सिद्दीक ने पाकिस्तान को लिया घेरे में कहा- ‘पाकिस्तान ताश का घर है और वह ढह रहा है’

पाकिस्तान केवल भारत को ही नहीं बल्की कई देशों को परेशान करता रहता है यही वजब है कि

पाकिस्तान केवल भारत को ही नहीं बल्की कई देशों को परेशान करता रहता है यही वजब है कि आज पाकिस्तान में महंगाई और बेरोजगारी यहां लोगों को घर कई गई है। वहीं इन सब के बीच बलूच पीपुल्स कांग्रेस के महासचिव वाजा सिद्दीक आजाद ने बलूचिस्तान में जबरन गायब किए जाने पर भाषण दिया और क्षेत्र के लोगों के लिए बेहतर भविष्य की उम्मीद जताई। उन्होनें बयान देते हुए कहा कि, पाकिस्तान ताश का घर है और वह ढह रहा है।  
भाषण का वीडियो ट्वीट कर दी जानकारी 
बलूच पीपुल्स कांग्रेस ने महासचिव के भाषण का वीडियो ट्वीट किया, जिसमें बलूचिस्तान के लोगों पर हो रहे अत्याचारों का जिक्र किया गया है।महासचिव वाजा सिद्दीक आज़ाद भी एक वरिष्ठ बलूच राजनीतिज्ञ हैं और बचपन से ही छात्र रहते हुए बलूच संघर्ष में रहे हैं।आजाद ने कहा, “बलूचिस्तान के लोगों को पंजाब सेना ने बंधक बना रखा है। बलूच लोग पंजाबी कट्टरता, अपने…संसाधनों की लूट और पाकिस्तान की पंजाबी सेना के कठोर शासन का सामना कर रहे हैं। 
जबरन अपहरण का मामला    
वहीं इस परे मामले को लेकर उन्होनें आगे बताया कि जो लोग दमन और सैन्य क्रूरता के खिलाफ बोलने की हिम्मत करते हैं, उनका जबरन अपहरण कर लिया जाता है, मार दिया जाता है, गायब कर दिया जाता है और यातनाएं दी जाती हैं और फिर उनके शवों को सुनसान इलाकों में फेंक दिया जाता है। उन्होंने यह भी कहा कि पाकिस्तान ने बलूचिस्तान को बंधक बनाए रखने के लिए चीन के साथ कई समझौतों पर हस्ताक्षर किए हैं। उन्होंने कहा, “चीन बलूचिस्तान की खनिज संपदा से समृद्ध हो रहा है और विकास के नाम पर अरबों डॉलर और मुनाफा कमा रहा है। 
पाकिस्तान ताश का घर है, वह ढह रहा है
आजाद ने आगे कहा, “पाकिस्तान ताश का घर है, वह ढह रहा है। हम बलूचिस्तान के पीड़ित और उत्पीड़ित लोगों के लिए बेहतर भविष्य की उम्मीद कर सकते हैं। उन्होंने अपना भाषण ‘बलूचिस्तान जिंदाबाद, सभी उत्पीड़ित राष्ट्र जिंदाबाद’ के साथ समाप्त किया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।