ऑस्ट्रेलिया के उप प्रधानमंत्री बरनबी जॉयस ने शनिवार को प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन को ‘झूठा’ कहने के लिए माफी मांगी और कहा कि उन्होंने इस्तीफा देने के उनके प्रस्ताव को स्वीकार नहीं किया है। रिपोर्ट के अनुसार, जॉयस ने कहा कि मॉरिसन झूठा है। हिगिंस ने आरोप लगाया कि 2019 में संसद भवन में एक सहयोगी द्वारा उसके साथ दुष्कर्म किए जाने के बाद संदेश तीसरे पक्ष के माध्यम से भेजे गए थे।
जॉयस ने कहा- मैंने प्रधानमंत्री से माफी मांगी
जॉयस ने शनिवार को संवाददाताओं से कहा, जब कुछ दिन पहले यह बात सामने आई तो मैंने तुरंत प्रधानमंत्री को फोन किया। जॉयस ने कहा, मैंने माफी मांगी। उन्होंने मेरी माफी स्वीकार कर ली। मैंने अपने इस्तीफे की पेशकश की और उन्होंने मेरा इस्तीफा स्वीकार नहीं किया। मॉरिसन ने संसद में महिलाओं के साथ व्यवहार को लेकर हुए घोटाले के जवाब में मार्च 2021 में अपने मंत्रिमंडल में बदलाव की घोषणा की।
मॉरिसन ने दिया अपना बयान, बोले-
स्कॉट मॉरिसन ने पूरे मामले को लेकर कहा है कि वक्त के साथ रिश्ते बदलते हैं। नेता भी इंसान हैं। हम सभी में अपनी कमजोरियां हैं। हममें से कोई भी पूर्ण नहीं है। बता दें कि जॉयस 2021 में नेशनल पार्टी के नेता के रूप में उप प्रधानमंत्री बने थे। उन्हें मॉरिसन ने नहीं नियुक्त किया था।