बगदादी की मौत को ऑस्ट्रेलिया सरकार ने ISIS के लिए बताया बड़ा झटका - Punjab Kesari
Girl in a jacket

बगदादी की मौत को ऑस्ट्रेलिया सरकार ने ISIS के लिए बताया बड़ा झटका

बगदादी की मौत को आईएसआईएस के लिए बड़ा झटका करार देते हुए ऑस्ट्रेलिया सरकार ने कहा कि बगदादी

आईएसआईएस के मुखिया अबू बक्र अल बगदादी की मौत को आईएसआईएस के लिए बड़ा झटका करार देते हुए ऑस्ट्रेलिया सरकार ने सोमवार को कहा कि बगदादी ने नस्ली सफाया, यौन दासता और मानवता के खिलाफ अन्य अपराधों के आदेश दिए थे। 
बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने सोमवार को ऐलान किया था कि इस्लामिक स्टेट (आईएसआईएस) सरगना अबू बक्र अल बगदादी शनिवार को उत्तर-पश्चिम सीरिया में अमेरिका के विशेष बलों की कार्रवाई में मारा गया। ऑस्ट्रेलियाई विदेश मंत्री मैरिस पाइन ने कहा कि बगदादी की अगुवाई में दुर्दान्त आतंकी गुट ने इराक और सीरिया में बड़े पैमाने पर विनाश किया। उसने आईएसआईएस के सदस्यों को दुनिया भर में बेकसूर लोगों के खिलाफ कायरतापूर्ण हमले करने के लिए आदेश दिया या उन्हें प्रेरित किया। बेकसूर लोगों में से कई ऑस्ट्रेलियाई थे।
आईएसआईएस को परास्त करने के प्रयासों में मदद के लिए आस्ट्रेलियाई और गठबंधन सैन्य बलों का आभार व्यक्त करते हुए पाइन ने कहा कि बगदादी नस्ली सफाया, यौन दासता और मानवता के खिलाफ अन्य अपराधों का आदेश देने का जिम्मेदार था। बगदादी की मौत को आईएसआईएस के लिए बड़ा झटका करार देते हुए पाइन ने कहा कि इस गुट को फिर से मजबूत न होने देना अत्यंत महत्वपूर्ण है। 
गौरतलब है कि ट्रंप ने रविवार को व्हाइट हाउस में संवाददाता सम्मेलन के दौरान बगदादी की मौत की पुष्टि करते हुए कहा कि अमेरिका के के..9 श्वान दस्ते ने एक तरफ से बंद सुरंग में आईएस सरगना का पीछा किया और जब उसके पास बचने का कोई रास्ता नहीं बचा तो उसने आत्मघाती जैकेट में विस्फोट करके खुद को और तीन साथियों को उड़ा लिया। उन्होंने यह भी दावा किया था कि अमेरिका बगदादी के उत्तराधिकारियों के बारे में जानता है और उन पर नजर रख रहा है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।