हमले की स्‍ट्रेटजी पर चर्चा करते Donald Trump का ऑडियो लीक,आरोप साबित हुए तो मिलेगी बड़ी सजा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

हमले की स्‍ट्रेटजी पर चर्चा करते Donald Trump का ऑडियो लीक,आरोप साबित हुए तो मिलेगी बड़ी सजा

डोनाल्ड ट्रंप वैसे तो उन पर लगे आरोपो को लेकर चर्चा में रहते है। लेकिन इन दिनों उनको

डोनाल्ड ट्रंप वैसे तो उन पर लगे आरोपो को लेकर चर्चा में रहते है। लेकिन इन दिनों उनको ऑडियो को लेकर खुब चर्चा हो रही है। दरअसल ट्रंप का इन दिनों एक ऑडियो लीक हुआ है। जिसमें वो  ईरान पर अटैक के लिए गोपनीय रणनीति पर चर्चा करते सुने जा रहे हैं। अब इस ऑडियो को लेकर अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि यह उनके खिलाफ एक और साजिश का हिस्सा है।
 चुनाव में अड़चन डालने के की कोशिश ट्रंप
उनका दावा है कि चुनाव में अड़चन डालने के लिए ऐसा किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हमने कुछ गलत नहीं किया है और ये सभी जानते हैं।…कहा जा रहा है कि डोनाल्ड ट्रंप का जो ऑडियो लीक हुआ है वो उनके खिलाफ फेडरल अभियोग में बड़ी भूमिका निभा सकता है। जानकारी के मुताबिक  यह टेप जुलाई  2021 में रिकॉर्ड किया गया था। इस टेप में डोनाल्ड ट्रंप को कहते सुना जा सकता है कि योजनाओं की शुरुआत ज्वाइंट चीफ्स ऑफ स्टाफ के अध्यक्ष जनरल मार्क मिले से हुई।
ऑडियो को लेकर बोले ट्रंप
उनके ऑडियो को लेकर ये भी कहा जा रहा है कि अमेरिकी राष्ट्रपति  द न्यू यॉर्कर के एक लेख से नाराज थे। जिसमें  दावा किया था कि उन्होंने पूर्व राष्ट्रपति को व्हाइट हाउस में उनके अंतिम सप्ताह के दौरान ईरान पर हमला करने से रोका था। ऑडियो में ट्रंप को यह कहते हुए सुना गया- क्या यह आश्चर्यजनक नहीं है? मेरे पास कागजात का एक बड़ा ढेर है। यह बात अभी सामने आई है। उन्होंने मुझे यह प्रस्तुत किया। यह ऑफ द रिकॉर्ड है, लेकिन उन्होंने मुझे प्रस्तुत किया।
आरोप साबित हुए तो 10 साल की सजा
ट्रंप पर लगे आरोप को लेकर कहा जा रहा है कि आरोप साबित हुआ तो दस साल की सजा हो सकती है। जासूसी एक्ट के अनुसार आरोपी को 10 सालों की सजा का प्रावधान है। वैसे तो पहली बार के फेडरल आरोपी को इतने सालों की सजा होने पर संदेह है।
 ट्रंप के खिलाफ आरोपों की लंबी लिस्ट
 लेकिन ट्रंप के खिलाफ आरोपों की एक लंबी लिस्ट तैयार की गई है। गोपनीय दस्तावेजों को छिपा कर रखने के अलावा जिन लोगों को उन दस्तावेजों की जानकारी दी गई, उनके पास इसकी जानकारी नहीं होनी चाहिए थी। ऐसे में ट्रंप के खिलाफ ये एक अन्य आरोप भी है। ट्रंप के खिलाफ कुल जितने आरोप लगाए गए हैं, उसके अनुसार उन्हें 20 साल तक की भी सजा हो सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।