पाकिस्तान में नहीं थम रहा है अप्ल्संख्यकों पर अत्याचार, पेशावर में हुई एक सिख युवक की हत्या - Punjab Kesari
Girl in a jacket

पाकिस्तान में नहीं थम रहा है अप्ल्संख्यकों पर अत्याचार, पेशावर में हुई एक सिख युवक की हत्या

गत शुक्रवार को गुरुद्वारा ननकाना साहिब पर भीड़ ने पथराव किया था।

पेशावर : पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों पर अत्याचार थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब पाकिस्तान के पेशावर में एक सिख युवक की हत्या का मामला सामने आया है। युवक का शव चमकानी पुलिस थाने के अंतर्गत आने वाले इलाके में मिला है। घटना को लेकर एसएसपी ऑपरेशन, पेशावर ने कहा है कि अज्ञात व्यक्तियों द्वारा 25 साल के सिख युवक रविंद्र सिंह की हत्या कर दी गई है।
आपको बता दें कि गत शुक्रवार को गुरुद्वारा ननकाना साहिब पर भीड़ ने पथराव किया था। ननकाना साहिब गुरुद्वारे के ग्रंथी ने आरोप लगाया है कि गुरुद्वारे में तोड़- फोड़ करने वाले परिवार ने पहले उनकी बेटी को बंदूक की नोक पर अगवा किया और फिर उसका जबरन धर्म परिवर्तन करने के बाद उसके साथ जबरन निकाह कर लिया था। 
1578224103 05 4
विदेश मंत्रालय ने कहा कि हम पाकिस्तान सरकार से सिखों की सुरक्षा एवं कल्याण सुनिश्चित करने के लिए तत्काल कदम उठाने का आह्वान करते हैं। मंत्रालय ने कहा, उन बदमाशों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए जो इस पवित्र गुरद्वारे में बेअदबी में शामिल हैं और जिन्होंने अल्पसंख्यक सिखों पर हमला किया है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।