फिलिपींस में सेना ने तीन आतंकवादियों को मार गिराया - Punjab Kesari
Girl in a jacket

फिलिपींस में सेना ने तीन आतंकवादियों को मार गिराया

लांचर तथा गोला-बारूद भी जब्त किये। मंगलवार को बेसिलेन प्रांत में भी अभियान के दौरान अबू सय्यफ का

फिलिपींस की सेना ने देश के दक्षिणी प्रांत सुलु और बेसिलन के जोलो द्वीप के जंगलों में दो अलग-अलग अभियानों में तीन आतंकवादियों को मार गिराया है। सेना ने बुधवार को एक बयान में बताया कि मंगलवार को तलीपाओ शहर के एक दूरदराज के गांव में अभियान के दौरान आतंकवादी समूह अबू सय्यफ का उप-नेता अन्गाह अजिद और एक अन्य आतंकवादी सारिह इदरिस मारा गया। सेना ने बताया कि क्षेत्र में उन्होंने अबू सय्यफ के आतंकवादियों की उपस्थिति की जानकारी गांवावालों से मिल ने के बाद कार्रवाई शुरू की।

बयान में बताया गया कि 10 मिनट की गोलीबारी के दौरान उप-कामंडर अजिद और एक अन्य आतंकवादी मारा गया। अजिद वर्ष 2000 में हुये सिपडैन अपहरण मामले में शामिल अबू सय्यफ के आतंकवादियों में जिंदा बचा आखिरी आतंकवादी था। अबू सय्यफ ने मलेशिया के सिपडैन द्वीप से यूरोपीय नागरिक समेत 21 लोगों का अपहरण कर उन्हें सुलु द्वीप के जोलो क्षेत्र में ले गया था। सेना ने इस दौरान एक-एक एम14 राइफल एवं एम 16 राइफलें और एक एम203 ग्रेनेड लांचर तथा गोला-बारूद भी जब्त किये। मंगलवार को बेसिलेन प्रांत में भी अभियान के दौरान अबू सय्यफ का एक और आतंकवादी ऐडम सयफ मारा गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।