इथोपिया में सेना प्रमुख और क्षेत्रीय प्रमुख की गोली मार कर हत्या - Punjab Kesari
Girl in a jacket

इथोपिया में सेना प्रमुख और क्षेत्रीय प्रमुख की गोली मार कर हत्या

इथोपिया के उत्तरी हिस्से में एक क्षेत्रीय सरकार को उखाड़ फेंकने की कोशिश के दौरान देश के सेना

अदीस अबाबा :  इथोपिया के उत्तरी हिस्से में एक क्षेत्रीय सरकार को उखाड़ फेंकने की कोशिश के दौरान देश के सेना प्रमुख और एक शीर्ष स्थानीय नेता की गोली मार कर हत्या कर दी गयी है। यह घटना ऐसे वक्त हुई है, जब प्रधान मंत्री अबी अहमद देश में सुधारों को आगे बढ़ाने की कोशिशें कर रहे हैं। 
अबी के कार्यालय ने रविवार को बताया कि इस अफ्रीकी देश में हिंसा की यह ताजा घटना अमहारा में शनिवार दोपहर उस वक्त हुई, जब शीर्ष अधिकारियों की एक बैठक के दौरान कुछ हमलावरों ने उन पर हमला कर दिया। 
प्रवक्ता बिलीन सेयोउम ने संवाददाताओं को बताया कि तख्तापलट की कोशिश को स्थानीय सुरक्षा प्रमुख असामिनिउ त्सीज के नेतृत्व में अंजाम दिया गया, जिसके तहत प्रदेश के प्रमुख अम्बाचिउ मेकोनेन और उनके सलाहकार को गोली मार दी गयी। 
उन्होंने बताया कि गोली लगने के बाद ये दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए और बाद में उनकी मौत हो गयी । 
प्रवक्ता ने बताया, ‘‘इस हमले के कुछ ही घंटे बाद राजधानी अदीस अबाबा में स्थित राष्ट्रीय सुरक्षा बल के चीफ आफ स्टाफ सियरे मेकोनेन की अंगरक्षकों ने उनके घर में ही गोली मार कर हत्या कर दी।’’ 
उन्होंने बताया कि इस दौरान एक अन्य व्यक्ति की गोली मार कर हत्या कर दी गयी जो चीफ आफ स्टाफ पर हुए हमले के समय उनके साथ था । 
प्रवक्ता ने बताया कि वह एक पूर्व जनरल था और उनसे मिलने गया था । 
सूत्रों ने बताया कि कि अंगरक्षकों को गिरफ्तार कर लिया गया है और असमिनिउ अब भी फरार है। उन्होंने बताया कि दोनों हमलों के बीच संबंध और उनके मकसद के बारे में अभी कुछ पता नहीं चला है। 
शनिवार से पूरे देश में इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई है। अबी के कार्यालय के एक बयान के मुताबिक अमहारा क्षेत्र में स्थिति फिलहाल पूरी तरह से नियंत्रण में है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।