हांगकांग में रविवार को होने वाली है एक और बड़ी रैली - Punjab Kesari
Girl in a jacket

हांगकांग में रविवार को होने वाली है एक और बड़ी रैली

हांगकांग में एक विवादास्पद प्रत्यर्पण विधेयक को लेकर कुछ ही दिन पहले प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच हुई

हांगकांग :  हांगकांग में एक विवादास्पद प्रत्यर्पण विधेयक को लेकर कुछ ही दिन पहले प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच हुई अभूतपूर्व झड़पों के बाद सरकार के अपने रूख में बदलाव करने के बावजूद शहर में रविवार को भी एक और विशाल रैली होने वाली है। 
इसबीच, बीजिंग समर्थक हांगकांग की मुख्य प्रशासक कैरी लाम ने शनिवार को कहा कि चीन को प्रत्यर्पण की अनुमति देने वाला ‘विभाजक’ विधेयक निलंबित रहेगा। 
प्रदर्शन का आह्वान करने वालों को बड़ी संख्या में लोगों के उमड़ने की उम्मीद है। उन्होंने हांगकांग की मुख्य प्रशासक कैरी लाम पर दबाव बनाए रखने का संकल्प लिया है। उन्होंने कहा है कि लाम ने लोगों का मिजाज भांपने में गलती की। 
रविवार दोपहर प्रदर्शनकारी एक पार्क से लेकर शहर की संसद तक मार्च करेंगे। प्रदर्शनों को लेकर यह आशंका जताई जा रही है कि इससे अंतरराष्ट्रीय वित्तीय राजधानी की एक सुरक्षित कारोबार केंद्र की छवि को नुकसान पहुंचेगा। 
गौरतलब है कि हफ्ते की शुरूआत में हुए हांगकांग में प्रदर्शन 1997 के बाद के सबसे बड़े विरोध प्रदर्शन थे। 1997 में हांगकांग को चीन को सौंपे जाने के दौरान यहां हजारों लोगों ने प्रदर्शन किए थे।
 
बुधवार को प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े थे और रबड़ की गोलियां चलाई थीं। 
लाम पर इस विवादास्पद विधेयक को रोकने के लिए अपने राजनीतिक सहयोगियों और सलाहकारों का भी दबाव पड़ रहा था। 
लाम ने शनिवार को संवाददाताओं से कहा, ‘‘सरकार ने विधेयक में संशोधन संबंधी प्रक्रिया को स्थगित करने, समाज के सभी तबकों के साथ बातचीत की प्रक्रिया फिर से शुरू करने, और इस सिलसिले में अधिक कार्य करने तथा समाज के विभिन्न विचारों को सुनने का फैसला लिया है।’’ 
लाम ने कहा, ‘‘इस कार्य के लिए कोई समय सीमा तय करने का हमारा कोई इरादा नहीं है और हम अगला कदम उठाने का फैसला करने से पहले सुरक्षा मामलों पर विधायी परिषद के सदस्यों के साथ मशविरा करने का वादा करते हैं। 
इस विधेयक पर आलोचना बढ़ने के साथ बीजिंग में कम्युनिस्ट पार्टी के नेताओं के बीच भी बेचैनी बढ़ने लगी थी। लाम ने शनिवार का संवाददाता सम्मेलन उसी सरकारी परिसर में किया जिसका इस हफ्ते की शुरूआत में प्रदर्शनकारियों ने घेराव किया था। 
साउथ चाइना मार्निंग पोस्ट ने बताया कि लाम ने शुक्रवार रात अपने सलाहकारों की एक आपात बैठक बुलाई, जबकि पास के शहर शेंझेन में चीनी अधिकारियों ने भी गतिरोध दूर करने की राह तलाश करने के लिए बैठक की। 
बहरहाल, प्रदर्शनकारी इस विधेयक को पूरी तरह से वापस लेने की मांग कर रहे हैं, ना कि महज टाले जाने का। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

three × five =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।