कश्मीर मुद्दे पर अमेरिका का यू-टर्न, बोला- ये भारत-पाकिस्तान का द्विपक्षीय मुद्दा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

कश्मीर मुद्दे पर अमेरिका का यू-टर्न, बोला- ये भारत-पाकिस्तान का द्विपक्षीय मुद्दा

डोनाल्ड ट्रंप ने वाशिंगटन में इमरान खान के साथ बैठक के बाद दावा किया था कि, “मोदी ने

अमेरिकी प्रशासन ने कश्मीर मुद्दे पर भारत और पाकिस्तान के बीच ‘मध्यस्था’ से संबंधित अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के विवादास्पद बयान के कुछ ही घंटों बाद मंगलवार को ट्रंप की गलती सुधारते हुए कहा है कि ‘कश्मीर दोनों देशों का द्विपक्षीय मुद्दा है।’ 
दक्षिण एशिया के लिए शीर्ष अमेरिकी राजनयिक एलिस वेल्स ने ट्वीट किया, “कश्मीर भारत और पाकिस्तान के बीच का एक द्विपक्षीय मुद्दा है। ट्रंप प्रशासन भारत और पाकिस्तान के बीच बातचीत का स्वागत करता है और अमेरिका इस मामले में उनकी सहायता के लिए तैयार है।” 
1563856936 pak india
विदेश मामलों के हाउस कमेटी के अध्यक्ष एलियट एल एंजेल ने अमेरिका में भारत के राजूदत हर्षवर्धन श्रृंगला के बात की और कश्मीर मुद्दे पर अमेरिकी की पहले की नीति के तहत समर्थन करने की बात दोहराई। उन्होंने कहा, “वह भारत और पाकिस्तान के बीच वार्ता का समर्थन करते हैं और इस बात की पुष्टि करते हैं इस संबंध में निर्णय केवल भारत और पाकिस्तान द्वारा ही लिया जा सकता है।” 
गौरतलब है कि डोनाल्ड ट्रंप ने वाशिंगटन में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के साथ बैठक के बाद  दावा किया था कि, “मोदी ने हाल ही में उनसे पूछा था कि क्या वे कश्मीर मुद्दे पर मध्यस्थता करेंगे।” भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने ट्रंप के दावे को खारिज करते हुए सोमवार देर रात कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति से ऐसा कोई अनुरोध नहीं किया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

fourteen − 9 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।