G-20 की अध्यक्षता में भारत का समर्थन करेगा अमेरिका, कहा: खाघ सुरक्षा मौजूद चुनौतियों से मिलकर निपटेंगे - Punjab Kesari
Girl in a jacket

G-20 की अध्यक्षता में भारत का समर्थन करेगा अमेरिका, कहा: खाघ सुरक्षा मौजूद चुनौतियों से मिलकर निपटेंगे

अमेरिका की वित्त मंत्री जेनेट येलेन ने बृहस्पतिवार को अफ्रीकी नेताओं से कहा कि भारत की जी20 अध्यक्षता

मोदी ने विश्व में भारत का नाम उंचाईयों और बुलांदियों पर पहुंचा कर ऱखा हुआ है। जी-20 की अध्यक्षता अगले साल भारत करने वाला है। यह हमारे देशवासियों के लिए गर्व की बात है। पिछले कुछ महीनों पहले ही इंडोनेशिया के बाली में जी-20 की सम्मेलन हुआ था जिसमें इसकी अध्यक्षता भारत को दी गई थी।  इसी को लेकर अमेरिका के वित्त मंत्री जेनेट येलेन ने औपाचिरक रूप से कहा कि भारत की जी-20 अध्यक्षता का हम पालन करेंगे और इस सम्मेलन में होने  वाले तमाम फैसलों का पूर्ण रू से स्वागत भी करेंगे। 
जी-20 के नेताओं ने खाघ सुरक्षा के महत्व पर डाला था प्रकाश 
ऋण, खाद्य एवं ऊर्जा सुरक्षा के गंभीर मुद्दों के हल के लिए जी-20 देशों के  साथ काम करेगा भारत - Amrit Vichar
जानकारी के मुताबिक खाद्य सुरक्षा पर अमेरिकी-अफ्रीकी नेताओं के शिखर सम्मेलन ‘अमेरिका-अफ्रीका लीडर्स समिट : हेड्स स्टेट सेशन ऑन फूड सिक्योरिटी’ में येलेन ने कहा, ‘‘जी20 देशों के नेताओं ने हाल ही में एक मजबूत वैश्विक खाद्य सुरक्षा प्रतिक्रिया के महत्व पर प्रकाश डाला।’’ उन्होंने कहा, ‘‘भारत की जी20 अध्यक्षता के दौरान हम किसी भी कमी की पहचान करने और खाद्य एवं ऊर्जा असुरक्षा के अप्रत्यक्ष प्रभावों का विश्लेषण करने के लिए मौजूदा नीति प्रतिक्रियाओं का मानचित्रण करेंगे और विचार करेंगे कि इन चुनौतियों का समाधान करने के लिए जी20 अर्थव्यवस्थाओं द्वारा ‘मैक्रो-पॉलिसी टूल्स’ का उपयोग कैसे किया जा सकता है।’’
कल विदेश मंत्री जयशंकर ने की थी बैठक  
अमेरिका की वित्त मंत्री पिछले महीने अपनी भारतीय समकक्ष निर्मला सीतारमण के साथ द्विपक्षीय बैठकों के लिए भारत आई थीं। भारत वर्तमान में जी20 की अध्यक्षता कर रहा है। इससे पहले, दिन में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा कि उनके देश ने अफ्रीका में खाद्य असुरक्षा के जवाब में मजबूत और तेज प्रतिक्रिया दी है और आगे भी ऐसा करता रहेगा। येलेन ने कहा, ‘‘हम लोग यह आपके और अफ्रीकी नेताओं के साथ भागदारी में तथा द्विपक्षीय और बहुपक्षीय माध्यमों से कर रहे हैं।’’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।