सल्वाडोर के प्रवासियों का अस्थायी संरक्षित दर्जा खत्म करेगा अमेरिका - Punjab Kesari
Girl in a jacket

सल्वाडोर के प्रवासियों का अस्थायी संरक्षित दर्जा खत्म करेगा अमेरिका

NULL

अमेरिकी सरकार अमेरिका में रह रहे 250,000 से ज्यादा सल्वाडोर के नागरिकों का अस्थायी संरक्षित दर्जा (टीपीएस) को खत्म करने की योजना बना रही है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। हालांकि, यह बदलाव सितंबर 2019 तक प्रभावी नहीं होगा।

समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक, ‘होमलैंड सिक्योरिटी’ विभाग ने यह कहकर इस फैसले को उचित बताया कि ‘2001 में आए भूकंप की मूल स्थितियां अब मौजूद नहीं हैं और यह पहला कारण था कि 2016 के अंत तक सल्वाडोर के कुल 263,282 नागरिकों को टीपीएस प्रदान किया गया था।’ जब यह पूछा गया कि क्या मध्य अमेरिकी देश में बड़े पैमाने पर हो रही हिंसा के मद्देनजर टीपीएस को रद्द करने का निर्णय लिया गया है,

तो सरकारी अधिकारी ने जोर देते हुए कहा कि जिन तथ्यों को ध्यान में रखते हुए टीपीएस प्रदान किया गया था, सिर्फ उन्हीं तथ्यों के मद्देनजर यह फैसला किया गया है, इसका अन्य कोई कारण नहीं है। विभाग ने कहा कि अल सल्वाडोर को अपने नागरिकों की वापसी के लिए या जो लोग अमेरिका में कानूनी तौर पर रहने को लेकर कुछ तरीके से प्रभावित हुए हैं, उन्हें 18 महीने के लिए अनुमति देगा।

जैसा कि अमेरिकी सरकार ने होन्डुरास के लोगों के लिए बने टीपीएस कार्यक्रम के अंतर्गत किया इसके मद्देनजर अमेरिका में सल्वाडोर की सरकार, सल्वाडोर समुदाय और प्रवासी समर्थक कार्यकर्ता हाल के महीनों में टीपीएस बढ़ाने या कम से कम इसके रद्द होने में छह महीने की देरी करने की मांग कर रहे हैं। डोनाल्ड ट्रंप के प्रशासन ने हालांकि, अपने फैसले पर कायम रहने का निर्णय लिया है।

हमारी मुख्य खबरों के लिए यहां क्लिक करे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

8 − six =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।