अमेरिका का बड़ा बयान, कहा- मोदी खत्म कर सकते हैं रूस-यूक्रेन युद्ध - Punjab Kesari
Girl in a jacket

अमेरिका का बड़ा बयान, कहा- मोदी खत्म कर सकते हैं रूस-यूक्रेन युद्ध

रूस और यूक्रेन के बीच जारी जंग को पीएम मोदी खत्म करा सकते हैं। ये बड़ा बयान अमेरिका

रूस और यूक्रेन के बीच जारी जंग को पीएम मोदी खत्म करा सकते हैं। ये बड़ा बयान अमेरिका की ओर से आया है। व्हाइट हाउस के प्रवक्ता जॉन किर्बी से जब पूछा गया कि क्या यूक्रेन और रूस के बीच युद्ध को रोकने के लिए अब बहुत देर हो चुकी है, तो जॉन किर्बी ने कहा कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रूस के राष्ट्रपति पुतिन को युद्ध खत्म करने के लिए मना सकते हैं।
 नरेन्द्र मोदी करा सकते हैं रूस यूक्रेन यूद्ध खत्म 
जॉन किर्बी ने ये भी कहा कि रूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध को खत्म कराने के लिए अमेरिका किसी भी प्रयास का स्वागत करेगा। व्हाइट हाउस के राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के प्रवक्ता जॉन किर्बी ने कहा कि मैं पीएम (प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी) से कहूंगा कि वे जो भी प्रयास करना चाहते हैं, करें, हम उनके हर प्रयास का स्वागत करेंगे। बता दें कि किर्बी ने शुक्रवार को एक सवाल का जवाब देते हुए ये बातें कही। 
1676094788 untitled 1 copy
जॉन किर्बी से पूछा गया था ये सवाल
किर्बी से पूछा गया था कि क्या पीएम मोदी के लिए यूक्रेन और रूस के बीच युद्ध को रोकने या राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को समझाने में बहुत देर हो चुकी है? जॉन किर्बी ने कहा कि मुझे लगता है कि युद्ध को रोकने के लिए पुतिन के पास अभी भी समय है। मुझे लगता है कि इसके लिए पीएम मोदी रूस के राष्ट्रपति पुतिन को मना सकते हैं। उन्होंने कहा कि हमें लगता है कि युद्ध आज खत्म हो सकता है… और इसे आज खत्म होना भी चाहिए।
अमेरिकी प्रवक्ता का ये बयान कितना बड़ा?
अमेरिकी प्रवक्ता का ये बयान काफी महत्व रखता है क्योंकि उनकी ओर से की गई ये टिप्पणी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल के मॉस्को में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मुलाकात के एक दिन बाद आई है। किर्बी ने कहा कि यूक्रेनी लोगों के साथ जो हो रहा है उसके लिए जिम्मेदार सिर्फ पुतिन हैं।
बता दें कि रूस-यूक्रेन युद्ध शुरू होने के बाद से पीएम मोदी ने रूस के राष्ट्रपति पुतिन और यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर ज़ेलेंस्की से कई बार बात की है। उज्बेकिस्तान के समरकंद में शंघाई सहयोग संगठन के शिखर सम्मेलन के मौके पर पीएम मोदी ने पुतिन से कहा था, “मैं जानता हूं कि आज का युग युद्ध का नहीं है। हमने इस मुद्दे पर आपके साथ कई बार फोन पर चर्चा की है कि लोकतंत्र, कूटनीति और संवाद से इसे सुलझाया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।