Independence Day : भारत के राष्ट्रीय ध्वज 'तिरंगे' के रंग में जगमगाएगा वन वर्ल्ड ट्रेड सेंटर - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Independence Day : भारत के राष्ट्रीय ध्वज ‘तिरंगे’ के रंग में जगमगाएगा वन वर्ल्ड ट्रेड सेंटर

9/11 आतंकी हमलों के स्थल पर खड़ी अमेरिका की सबसे ऊंची इमारत प्रतिष्ठित वन वर्ल्ड ट्रेड सेंटर पर

भारत कल यानी 15 अगस्त को आज़ादी के 75 वर्ष पूरे करने वाला है। इस मौके पर हर देशवासी के लिए अमेरिका की सबसे ऊंची बिल्डिंग वन वर्ल्ड ट्रेड सेंटर खास बनने जा रही है। भारत के 75वें स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य वन वर्ल्ड ट्रेड सेंटर तिरंगामय नजर आने वाली है।
अमेरिकन बाजार न्यूज आउटलेट ने शुक्रवार को एक सामुदायिक संगठन, साउथ एशियन एंगेजमेंट फाउंडेशन (एसएईएफ) का हवाला देते हुए एक बयान में कहा, “यह पहल दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र – भारत की आजादी के 75 वें वर्ष में प्रवेश करने का जश्न मनाती है।”
समारोह के हिस्से के रूप में, न्यूयॉर्क में वन ब्रायंट पार्क और वन फाइव वन में डस्टर संगठन के अन्य प्रतिष्ठानों को भी तिरंगे से सजाया जाएगा। स्पायरवर्क्‍स की देखरेख करने वाले डस्र्ट ऑर्गनाइजेशन के मार्क डोमिनोज ने कहा, “हमें साउथ एशियन एंगेजमेंट फाउंडेशन के साथ साझेदारी करने पर गर्व है क्योंकि यह भारत की आजादी के 75वें वर्ष में प्रवेश कर रहा है।”
एसएईएफ के संस्थापक ट्रस्टी राहुल वालिया ने कहा, “यह भारत की आजादी की याद में एक ऐतिहासिक क्षण है और सबसे महत्वपूर्ण रूप से अमेरिका और भारत के बीच प्रेम की अभिव्यक्ति है।” हम परंपरा को जारी रखने और पोडियम पर अधिक इमेजरी के साथ सभी के लिए अनुभव को बढ़ाने की उम्मीद करते हैं। 
वन वर्ल्ड ट्रेड सेंटर, वन ब्रायंट पार्क और वन फाइव वन के शिखर पर 15 अगस्त को सूर्यास्त (न्यूयॉर्क शहर के समय) पर रोशनी चालू होगी और अगले दिन 2 बजे तक जलती रहेगी। साथ ही वल्र्ड ट्रेड सेंटर के पोडियम पर भारतीय तिरंगा दिखाई देगा। एसएईएफ ने भारतीय डायस्पोरा समुदाय को मंच पर आने के लिए प्रोत्साहित किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।