अमेरिका में भारतीय लोगों के साथ हो रहे अपराध थमने का नाम नहीं ले रहे। हाल ही में भारतीय परिवार के बाद भारतीय मूल के एक अमेरिकी छात्र की हत्या कर दी गई है। 20 वर्षीय वरुण मनीष छेड़ा इंडियाना के परड्यू यूनिवर्सिटी का छात्र था। हत्या के आरोप में मनीष के कोरियाई रूममेट को गिरफ्तार किया गया है।
जानकारी के मुताबिक, वरुण का शव यूनिवर्सिटी कैंपस के पश्चिमी छोर पर मौजूद मैकक्चेऑन हॉल में मिला। वरुण के कोरियाई रूममेट का नाम पहचान जी मिन ‘जिम्मी’ शा के तौर पर हुई है। 22 वर्षीय जिम्मी साइबर सिक्योरिटी की पढ़ाई कर रहा है और कोरिया से एक इंटरनेशनल स्टूडेंट के तौर पर अमेरिका आया है।
जिमी ने मंगलवार देर रात 12.45 बजे 911 सेवा पर फोन कर पुलिस को वरुण की मौत के बारे में सूचित किया। ऑटोप्सी रिपोर्ट के मुताबिक वरुण की मौत किसी नुकीली चीज़ से हमला करने के कारण हुई है। फॉक्स न्यूज की खबर के मुताबिक परड्यू यूनिवर्सिटी के पुलिस चीफ लीजली विएट का कहना है कि वरुण पर किया गया हमला ‘बिना उकसावे’ और ‘नशे की हालत’ में किया प्रतीत होता है।
भारतीय परिवार की हत्या
अमेरिका के कैलिफोर्निया में हाल ही में भारतीय पंजाबी फॅमिली की हत्या कर दी गई थी। मृतकों में आठ माह की बच्ची समेत 3 वयस्क लोग शामिल थे। घटना पर पुलिस ने कहा, ‘ये बहुत भयभीत कर देने वाला मामला है। मृतकों के शव वही से मिले है, जहां उनका अपहरण हुआ था।
एक रिपोर्ट के अनुसार इस इंडियन परिवार के चारो सदस्यों को कैलिफोर्निया के हाईवे 59 के 800 ब्लॉक से 3 अक्टूबर को हथियार के बल पर अगवाह किया गया था। कहा जा रहा कि मृतकों का अमेरिका में अपना ट्रांसपोर्ट का कारोबार था। वो लोग काफी समय से यही रह रहे थे, जबकि वो मूल रूप से पंजाब के होशियारपुर जिले के टांडा के हरसी गांव के रहने वाले थे।