आज हम आपको बताने जा रहे है रोबोटिक सेना के बारे में , जो करेगा दुश्मनों का सफाया ! जी हाँ अमेरिका ने अब अपने दुश्मनों से निपटने के लिए रोबोटिक सेना तैयार करने जा रहा है।
अभी तक आपने केवल फिल्मों में ही रोबोट्स को लड़ते हुए देखा होगा जो हाईटेक मशीन गन और नाइट विज़न तकनीक के अलावा कई दूसरे फीचरों से लैस होते हैं। लेकिन अब असली के युद्ध मैदान में भी अमेरिकी सैनिकों के साथ रोबोटिक सैनिक लड़ाई लड़ेंगे।
आपको बता दे कि नासा अमेरिका की रक्षा अनुसंधान एजेंसी के साथ ऐसा रोबोट बनाने की तैयारी में है जो न केवल उपग्रह में दोबारा ईंधन भर सकता है बल्कि उपग्रहों की मरम्मत भी कर सकता है।
यह रोबोट इसके अलावा अंतरिक्ष युद्ध की स्थिति में दुश्मनों के विमानों को भी खत्म कर सकता है। इन रोबोटिक उपग्रहों को सर्विस स्टेशन इन ऑरबिट कहा जाता है।
ये किसी भी उपग्रह के जीवनकाल में बडे पैमाने पर सुधार कर सकते हैं। इसके अलावा ये रोबोट उपग्रहों की मामूली टूट-फूट को ठीक कर सकते हैं और उसे क्षति से बचा सकते हैं। मौजूदा समय में अंतरिक्ष में क्षतिग्रस्त सिस्टम का ठीक होना और उसे बदलना काफी कठिन और खर्चीला है।
अमेरिकी सरकार की इकाई डिफेंस एडवांस्ड रिसर्च प्रोजेक्ट्स एजेंसी (डार्पा) और नासा ने ऐसा रोबोट (Robot) बनाया है जो न केवल उपग्रह में दोबारा ईंधन भर सकता है बल्कि उपग्रहों की मरम्मत भी कर सकता है। और यह रोबोट अंतरिक्ष ,में युद्ध की स्थिति में दुश्मनों के विमान को भी नष्ट कर सकता है।
बता दें इससे पहले मार्च में नासा ने 6 फीट ऊंचा ऐसा रोबोट बनाया था जो एक पैर पर खड़े होकर डांस करता है। लेकिन वो ऐसा किसी का मनोरंजन करने के लिए नहीं करता बल्कि नासा ने इस रोबोट को मंगल ग्रह पर भेजने के लिए बनाया था।
24X7 नई खबरों से अवगत रहने के लिए क्लिक करे