America: अमेरिका में तूफान ने दी दस्तक! फ्लोरिडा और कैरोलिना में 80 लोगों की हुई मौत - Punjab Kesari
Girl in a jacket

America: अमेरिका में तूफान ने दी दस्तक! फ्लोरिडा और कैरोलिना में 80 लोगों की हुई मौत

मिली जानकारी के मुताबिक यह पता चला है कि अकेले फ्लोरिडा के ली काउंटी में तूफान से 42

अमेरिका में तूफान ने भारी दस्तक दे ही है जिसके चलते वहीं के निवासियों की लगभग 80 लोगों की आक्समिक तरह से मौत हो गई हैं। बताया जा रहा है कि यह तूफान इयान के कारण अमेरिकी राज्यों फ्लोरिडा और उत्तरी कैरोलिना में तेजी से आया था जिसके चलते वहीं के निवासियों को जान व माल की भारी हानि की उत्पीड़न झेलने पड़ी हैं। हालांकि, कि इस तुफान के कारण जो कि इयान की वजह से आया था इसकी वजह से लगभग 76 लोगों की मौत हो गई हैं। और उत्तरी कैरोलिन में चार अन्य लोगों की बुरी तरह से मौत हो गई हैं। 
फ्लोरिडा के ली काउंटी में लगभग 42 लोगों की मौत हुई
America: फ्लोरिडा में इयान तूफान का कहर, 40 से अधिक लोगों के मरने की आशंका  - America: Hurricane Ian wreaks havoc in Florida, more than 40 people  feared dead
मिली जानकारी के मुताबिक यह पता चला है कि  अकेले फ्लोरिडा के ली काउंटी में तूफान से 42 लोगों की मौतें देखी की गईं, वहीं काउंटी शेरिफ कारमाइन मार्सेनो ने  कहा कि अमुमान मौत का आंकड़ा अज्ञात है क्योंकि काउंटी में दुर्गम नुकसान दर्ज किया गया है।  देखा गया है कि इयान ने शुक्रवार दोपहर को दक्षिण कैरोलिना में श्रेणी 1 के रूप में लैंडफॉल बनाया और एक पोस्ट-ट्रॉपिकल चक्रवात के बाद कमजोर हो गया जो बाद में शनिवार को दक्षिणी वर्जीनिया में फैल गया।
जो बाइडेन ने तूफान को लेकर कही यह बड़ी बात
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन तूफान फियोना से नुकसान का सर्वेक्षण करने के लिए सोमवार को प्यूटरे रिको की यात्रा करने वाले हैं, जिसने बुधवार को फ्लोरिडा जाने से पहले पिछले महीने अमेरिकी क्षेत्र में भारी बारिश, विनाशकारी क्षति और एक द्वीप-व्यापी ब्लैकआउट लाया था। अमेरिकी राष्ट्रपित जो  बाइडेन ने शुक्रवार को कहा कि तूफान इयान के देश के इतिहास में सबसे खराब स्थान पर रहने की संभावना है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।