अमेरिका ने आतंकियों की लिस्ट में हाफिज सईद का नाम नहीं लिखा है : पाकिस्तान - Punjab Kesari
Girl in a jacket

अमेरिका ने आतंकियों की लिस्ट में हाफिज सईद का नाम नहीं लिखा है : पाकिस्तान

NULL

विदेश मंत्री ख्वाजा आसिफ ने बुधवार को कहा कि अमेरिका ने पाकिस्तान को 75 आतंकियों की जो सूची सौंपी है उसमें प्रतिबंधित संगठन जमात उद दावा के प्रमुख हाफिज सईद का नाम नहीं है। गौरतलब है कि सईद मुंबई में हुए आतंकी हमलों का मास्टरमाइंड है। सईद इस साल से जनवरी से पाकिस्तान में नजरबंद है। आतंकी गतिविधियों में सईद की भूमिका को लेकर उस पर एक करोड़ रुपए का इनाम है।

विदेश मंत्री आसिफ ने संसद के उच्च सदन में एक सत्र के दौरान सीनेटरों को बताया कि अमेरिका ने पाकिस्तान को 75 आतंकियों की सूची सौंपी है जबकि हमने उन्हें करीब 100 आतंकवादियों की सूची सौंपी है। आसिफ ने कहा, ‘‘ हक्कानी नेटवर्क सूची में सबसे ऊपर है लेकिन कोई भी आतंकी पाकिस्तानी नहीं है।’’

भारत और अमेरिका ने बुधवार को पाकिस्तान को चेतावनी दी कि आतंकवाद की पनाहगाहों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और वह अपनी सरजमीं पर मौजूद आतंकी समूहों के खिलाफ कार्रवाई करे। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और उनके अमेरिकी समकक्ष रेक्स टिलरसन के बीच हुई समग्र बातचीत के बाद दोनों देशों ने पाकिस्तान को यह कड़ा संदेश दिया। दोनों विदेश मंत्रियों की बातचीत के दौरान एच1बी वीजा, अफगानिस्तान में हालात, हिंद-प्रशांत क्षेत्र में भारत-अमेरिका गठजोड़ और उत्तर कोरिया सहित कई मुद्दों पर चर्चा की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

six − 2 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।