आर्थिक बदहाली से गुजर रहे पाकिस्तान को एक के बाद एक बड़े झटके मिल रहे हैं। कश्मीर मुद्दे पर भारत को घेरने वाला पाकिस्तान अब खुद चारो ओर से घिरता दिख रहा है। अब अमेरिका ने पाकिस्तान को बड़ा झटका देते हुए उसे दी जाने वाली नकद सहायता में कटौती करने का फैसला किया है। अमेरिका द्वारा पाक को दी जाने वाली सहायता राशि में से 44 करोड़ डॉलर की कमी जाएगी।
एक्सप्रेस ट्रिब्यून द्वारा जारी रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिका ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की अमेरिका यात्रा से तीन दिन पहले पाक को बड़ा झटका देते हुए इस्लामाबाद को इस निर्णय से अवगत कराया कि वह पाकिस्तान की आर्थिक मदद में कटौती करने जा रहा है।
अमेरिका पाकिस्तान को ‘पाकिस्तान एनहेंस्ड पार्टनरशिप एग्रीमेंट (PEPA) 2010’ के अंतर्गत यह मदद प्रदान करता है। यह समझौता 2010 में हुआ था, इसे प्रभाव में लाने के लिए एक साल पहले अक्टूबर 2009 में अमेरिकी कांग्रेस ने केरी लुगर बर्मन (केएलबी) अधिनियम पास किया, जिसके अनुसार पांच साल के अंतराल में अमेरिका पाकिस्तान को 750 करोड़ डॉलर प्रदान करेगा। हालांकि, PEPA समझौते के प्रभाव में आने के साथ ही पाकिस्तान और अमेरिका के रिश्ते बिगड़ते चले गए और सदी के सबसे निचले स्तर पर पहुंच गए।
इमरान की अमेरिकी यात्रा के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री से कहा था, हम कई सालो से पाकिस्तान को 130 करोड़ डॉलर देते आ रहे हैं, लेकिन समस्या यह है कि पाकिस्तान हमारे लिए कुछ नहीं कर रहा।
बता दें कि पिछले साल सितंबर में भी अमेरिका ने पाकिस्तान को दी जाने वाली आर्थिक मदद में 300 मिलियन यूएस डॉलर की कटौती की थी। यह कटौती आतंकवाद का ख़ात्मा करने में पाकिस्तान के विफल रहने का हवाला देते हुए की गई थी