America-Britain ने यमन पर किए हमले, लाल सागर हमलों का लिया बदला
Girl in a jacket

America-Britain ने यमन पर किए हमले, लाल सागर हमलों का लिया बदला

America-Britain attacked Yemen

America-Britain: अमेरिका और ब्रिटेन (America-Britain) की सेनाओं ने यमन में ईरान समर्थित हुती विद्रोहियों द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले एक दर्जन से अधिक स्थलों पर बृहस्पतिवार को बमबारी की। अधिकारियों ने बताया कि इनमें साजो सामान रखने वाले स्थान, हवाई रक्षा प्रणाली और हथियार भंडारण वाले स्थान भी शामिल हैं।

Highlights

  • America-Britain की सेना ने यमन हथियार भंडारण को किया तबाह
  • America-Britain ने यमन में हूती विद्रोहियों को दिया कड़ा जवाब
  • America ने कहा लाल सागर पर हमला बर्दाश्त नहीं करेंगे
  • Britain की रॉयल एयर फोर्स ने हुती विद्रोहियों पर किए हमले

लाल सागर पर हमला बर्दाश्त नहीं करेगा America

JOE BIDEN

अमेरिका (America) के राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा कि ये हमले यह दिखाने के लिए हैं कि अमेरिका और उसके सहयोगी (America-Britain) लाल सागर पर आतंकवादी समूह के हमलों को ‘बर्दाश्त नहीं करेंगे’। बाइडन ने कहा कि अमेरिका और उसके सहयोगियों ने पूरी तरह सोच समझ कर यह कदम उठाया है। अमेरिकी (America) राष्ट्रपति ने एक बयान में कहा कि ये हमले लाल सागर में अंतरराष्ट्रीय समुद्री जहाजों पर हुती विद्रोहियों के हमलों के बदले में हैं। इन हमलों ने अमेरिकी कर्मियों, नागरिकों और हमारे साझेदारों को खतरे में डाल दिया है। इसके साथ ही व्यापार को खतरे में डाला है और नौवहन की स्वतंत्रता को खतरे में डाल दिया है।

Britain के प्रधानमंत्री ने कही ये बात

RISHI SUNAK

ब्रिटेन (Britain) के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि ‘रॉयल एयर फोर्स’ ने हुती विद्रोहियों द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले सैन्य प्रतिष्ठानों के खिलाफ लक्षित हमले किए। यमन (Yemen) की राजधानी सना में ‘एसोसिएटेड प्रेस’ के पत्रकारों ने शुक्रवार तड़के चार विस्फोटों की आवाज सुनी। होदेइदा के दो निवासियों, अमीन अली सालेह और हानी अहमद ने बताया कि उन्होंने शहर के पश्चिमी बंदरगाह क्षेत्र में पांच जोरदार विस्फोटों की आवाज सुनी। इस बंदरगाह शहर में हुती विद्रोहियों का कब्जा है।

 

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।