America: बाल्टीमोर हादसे में लापता हुए 6 लोगों की मौत, रोका गया तलाशी अभियान America: 6 People Missing In Baltimore Accident Died, Search Operation Stopped
Girl in a jacket

America: बाल्टीमोर हादसे में लापता हुए 6 लोगों की मौत, रोका गया तलाशी अभियान

America: अमेरिका में मैरीलैंड के बाल्टीमोर में सोमवार देर रात एक मालवाहक जहाज के एक प्रमुख पुल से टकराने और इसके चलते पुल के नदी में गिरने के बाद लापता हुए सभी छह लोगों को मृत मान लिया गया है और उनकी तलाश के अभियान को अगले दिन तक के लिए रोक दिया गया। मैरीलैंड के गवर्नर ने बताया कि पोत के चालक दल के सदस्यों ने ‘फ्रांसिस स्कॉट की ब्रिज’ से टकराने से पहले चेतावनी संदेश जारी किया था जिसकी वजह से अधिकारियों को पुल पर वाहनों की संख्या को सीमित करने में मदद मिली। जहाज पुल के एक खंभे से टकरा गया, जिससे ढांचा देखते ही देखते कुछ ही सैकंड में नदी में गिर गया। इस दौरान जहाज में आग लग गई और उसमें से काला धुआं निकलने लगा। किसी ने इस घटना का एक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया। मैरीलैंड राज्य पुलिस के अधीक्षक कर्नल रोलैंड एल बटलर जूनियर ने मंगलवार शाम को बताया कि लापता लोगों की तलाश रोक दी गई है और गोताखोर बुधवार सुबह छह बजे मौके पर फिर आएंगे और तब तक नदी में रात की चुनौतीपूर्ण स्थितियों में सुधार हो जाएगा।

  • मैरीलैंड के बाल्टीमोर में देर रात एक मालवाहक जहाज पुल से टकरा गया
  • ‘फ्रांसिस स्कॉट की ब्रिज’ से टकराने से पहले चेतावनी संदेश जारी किया था
  • पुल के नदी में गिरने के बाद लापता हुए सभी छह लोगों को मृत मान लिया गया है

जहाज एक खंभे से टकरा गया

Ship 1

यह जहाज स्थानीय समयानुसार रात लगभग 1:30 बजे बाल्टीमोर में ‘फ्रांसिस स्कॉट की ब्रिज’ के एक खंभे से टकरा गया। राज्य के परिवहन मंत्री पॉल विडेफेल्ड ने कहा कि जिन छह लोगों का अब भी पता नहीं चल पाया है, वे पुल पर गड्ढे भरने वाले निर्माण दल का हिस्सा थे। श्रमिकों को नियुक्त करने वाली कंपनी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने मंगलवार दोपहर को कहा कि नदी की गहराई और दुर्घटना के बाद की अवधि को देखते हुए लापता लोगों को मृत मान लिया गया है। ‘ब्राउनर बिल्डर्स’ के कार्यकारी उपाध्यक्ष जेफरी प्रिट्जकर ने कहा कि जब पुल गिरा तब श्रमिक उसके बीच में काम कर रहे थे। हालांकि अभी कोई शव बरामद नहीं हुआ है। बचावकर्मियों ने नदी से दो लोगों को निकाला है जिनमें से एक का इलाज अस्पताल में किया गया और कुछ घंटों के बाद उसे छुट्टी दे दी गई। कई वाहन भी नदी में गिर गए हैं।

यह एक अकल्पनीय त्रासदी- ब्रैंडन स्कॉट

Ship1

बाल्टीमोर के मेयर ब्रैंडन स्कॉट ने इसे ”एक अकल्पनीय त्रासदी” कहा। उन्होंने कहा, ‘‘आपने कभी नहीं सोचा होगा कि आप इस पुल को धराशायी होते हुए देखेंगे। यह किसी एक्शन फिल्म जैसा लग रहा था।’’ पोत का प्रबंधन करने वाली ‘सिनर्जी मरीन ग्रुप’ ने एक बयान में कहा कि जहाज के मालिकों और प्रबंधकों ने बताया कि जहाज सोमवार को स्थानीय समयानुसार रात लगभग 1:30 बजे बाल्टीमोर के ‘फ्रांसिस स्कॉट की ब्रिज’ के एक खंभे से टकरा गया। इसमें कहा गया है कि चालक दल के सभी सदस्यों से स्पष्टीकरण मांगा गया है और किसी के घायल होने की कोई सूचना नहीं है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।