ईस्टर हमले के दोषी एनटीजे के सभी सदस्य गिरफ्तार : विक्रमसिंघे - Punjab Kesari
Girl in a jacket

ईस्टर हमले के दोषी एनटीजे के सभी सदस्य गिरफ्तार : विक्रमसिंघे

श्रीलंका के प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे ने शनिवार को कहा कि ईस्टर के दिन हुये हमले के लिए सरकार

कोलंबो : श्रीलंका के प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे ने शनिवार को कहा कि ईस्टर के दिन हुये हमले के लिए सरकार द्वारा दोषी ठहराए गए एक स्थानीय इस्लामी चरमपंथी समूह के सभी सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया गया है। 
ईस्टर पर नौ आत्मघाती हमलावरों ने सिलसिलेवार ढंग से कई विनाशकारी हमलों को अंजाम दिया था। हमले में तीन चर्चों और तीन लक्जरी होटलों को निशाना बनाया गया था, जिसमें 258 लोग मारे गए थे और 500 से अधिक लोग घायल हुये थे। 
सरकार ने हमलों के लिए स्थानीय जिहादी समूह नेशनल तौहीद जमात (एनटीजे) को दोषी ठहराया। इस्लामिक स्टेट समूह ने भी हमलों में भूमिका का दावा किया था। 
विक्रमसिंघे ने गाले में एक सभा को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘मुझे पुलिस से रिपोर्ट मिली है कि जहरान समूह के सभी सदस्य या तो गिरफ्तार कर लिए गए हैं या वर्तमान में हिरासत में हैं।’’ 
एनटीजे का नेता जहरान हाशिम ईस्टर के दिन हुए आत्मघाती हमलों में से एक में मारा गया था। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

4 − 3 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।