अमेरिका में बुधवार को NOTAM सिस्टम में खराबी के चलते सभी फ्लाइट्स ठप हो गई हैं। जिसके बाद ही वहां अफरातफरी का माहौल बना हुआ है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, करीब 760 फ्लाइट्स देरी से चल रही हैं या उन्हें फिलहाल ग्राउंड कर दिया गया है। सिविल एविएशन की वेबसाइट पर इस बात की पुष्टि की गई है।
उड़ानें ठप होने को लेकर एजेंसी ने क्या कहा
उड़ानें ठप होने को लेकर फेडरल एविएशन एजेंसी ने एक एडवाइजरी जारी की। इसमें कहा- NOTAM (नोटिस टू एयर मिशन्स) सिस्टम फेल हो गया है। हम ये नहीं कह सकते कि ये कब तक ठीक होगा। हालांकि, इसे जल्द ठीक करने की कोशिशें जारी हैं।
760 फ्लाइट्स देरी से चल रही है
सूत्रों के मुताबिक करीब 400 फ्लाइट्स देरी से ऑपरेट की जा रही हैं। इनमें डोमेस्टिक और अब्रॉड के फ्लाइट्स ऑपरेशन्स शामिल हैं।अमेरिकी वक्त के मुताबिक, सुबह करीब 5.31 बजे यह टेक्निकल फॉल्ट सामने आया। हालांकि, अब तक यह साफ नहीं हो सका है कि इसकी वजह क्या है। एविएशन की वेबसाइट पर कहा गया- टेक्निकल स्टाफ सिस्टम को दुरुस्त करने में जुटा है।