अल्जीरिया: सैन्य विमान दुर्घटनाग्रस्त, 257 की मौत - Punjab Kesari
Girl in a jacket

अल्जीरिया: सैन्य विमान दुर्घटनाग्रस्त, 257 की मौत

NULL

अल्जीयर्स : अल्जीरिया की राजधानी के बाहरी इलाके में स्थित हवाईपट्टी के समीप बुधवार को एक सैन्य विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस हादसे में कम से कम 257 लोगों की मौत हो गई। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने रक्षा मंत्रालय के हवाले से कहा, ”अल्जीरियाई वायुसेना से संबंधित इल्यूशिन 176 ट्रप विमान ब्लिडा प्रांत के बौफारिक सैन्य हवाईअड्डे की परिधि में दुर्घटनाग्रस्त हुआ।”

इन्नाहार निजी टीवी चैनल ने कहा कि विमान में 250 से ज्यादा सैनिक सवार थे और हवाईअड्डे के समीप निर्जन मैदान में दुर्घटनाग्रस्त होने से पहले उसने बेचार प्रांत के दक्षिणपश्चिम के लिए उड़ान भरी थी। प्रत्यक्षदर्शियों द्वारा रिकॉर्ड किए गए फूटेज में रनवे के समीप से काले धुएं का गुबार उठता दिखाई दे रहा था।

देखें वीडियो…

रक्षा मंत्रालय ने कहा कि आर्मी चीफ ऑफ स्टाफ लेफ्टिनेंट जनरल अहमद गैद सालाह ने मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की है, लेकिन उन्होंने इस हादसे में जान गंवाने वालों की संख्या नहीं बताई है। दुर्घटना के कारणों का पता नहीं चल पाया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है। अधिकारियों का कहना है कि घटनास्थल पर 40 एंबुलेंस और दमकल विभाग की 40 गाड़ियों के साथ 300 दमकलकर्मी पहुंच चुके हैं।

दुर्घटना के कारण अभी स्पष्ट नहीं है और रक्षा मंत्रालय के बयान के अनुसार जांच शुरू कर दी गई है। नागरिक सुरक्षा एजेंसी के मुख्य प्रवक्ता मोहम्मद आचूर ने एसोसिएटेड प्रेस को यह जानकारी दी। उन्‍होंने बताया कि प्‍लेन सैनिकों को ले जा रहा था।

अल्जीरिया प्रेस सर्विस ने कहा है कि इल्यूशिन श्रेणी का विमान दक्षिण पश्चिमी अल्जीरियाई शहर बेचर की ओर जा रहा था। आपात सेवाओं को घटनास्थल की ओर रवाना किया गया है।

 

अधिक जानकारियों के लिए यहां क्लिक करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

5 × two =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।