VIDEO : अलास्का एयरलाइंस का विमान ले उड़ा चोर, हो गया ये हादसा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

VIDEO : अलास्का एयरलाइंस का विमान ले उड़ा चोर, हो गया ये हादसा

NULL

वाशिंगटन:  चोर तो आपने कई चीजों के सुने होंगे पर हवाई जहाज चोर शायद ही। ऐसा ही घटना अमेरिका के सिएटल एयरपोर्ट पर एयरलाइन का एक कर्मचारी प्लेन चोरी के बाद उसे ले उड़ा जिससे वहां हडकंप मच गया। चोरी किए गए विमान के उड़ान भरते ही एयरपोर्ट से सारी उड़ानें रोक दी गईं। इस विमान के पीछे एक एफ-15 फ़ाइटर प्लेन को लगाया गया। थोड़ी ही देर बाद चोरी किए गए विमान के क्रैश होने की खबर आई। चोरी किए गए विमान में कोई भी यात्री सवार नहीं था। अब एयरपोर्ट पर विमानों की आवाजाही फिर से शुरू हो गई है।

दरअसल, अलास्का एयरलाइन्स का विमान एयरपोर्ट का ही एक कर्मचारी चुरा कर ले उड़ा। सी टैक इंटरनेशनल एयरपोर्ट के अधिकारी ने कहा कि एयरलाइन कर्मचारी द्वारा चुराया गया अलास्का एयरलाइन्स का विमान क्रैश हो गया है। हालांकि, सिएटल एयरप्लेन क्रैश को आंतकी घटना मानने से इनकार कर दिया गया।

शेरफ के अधिकारियों का कहना है कि जिस शख्स ने वाशिंगटन में अलास्का एयरलाइन की विमान को एयरपोर्ट से चुराया, वह आत्मघाती था। उसका आतंकवाद से कोई लेना देना नहीं है। गौरतलब है कि सिएटल एयरपोर्ट की यह घटना सुरक्षा में बड़े चूक का परिणाम है। हालांकि, अभी तक इसमें आगे विस्तृत जानकारी नहीं मिल पाई है। गरतलब है कि वैसे ही अमेरिका में जब से 26/11 हमला हुआ है, जब से वहां आसमानों पर ज्यादा नजर रखी जाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।