अलकायदा के सरगना ओसामा बिन लादेन के बेटे हमजा बिन लादेन की मौत - Punjab Kesari
Girl in a jacket

अलकायदा के सरगना ओसामा बिन लादेन के बेटे हमजा बिन लादेन की मौत

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प से ओवल कार्यालय में इस बारे में सवाल किए जाने पर उन्होंने ‘एनबीसी’ की

अमेरिकी कार्रवाई में पाकिस्तान में मारे गए अलकायदा सरगना ओसामा बिन-लादेन का बेटा हमजा मारा गया है। अमेरिकी मीडिया ने बुधवार को अमेरिकी अधिकारियों के हवालों से यह दावा किया। ‘एनबीएस’ न्यूज ने कहा कि तीन अमेरिकी अधिकारियों ने पुष्टि की कि है उन्हें हमजा बिन-लादेन के मारे जाने की खबर है, लेकिन हत्या कब और कहां की गई इसकी कोई जानकारी उन्होंने नहीं दी। 
‘न्यूयॉर्क टाइम्स’ ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि दो अमेरिकी अधिकारियों ने भी पुष्टि की है कि पिछले दो साल में अमेरिकी अभियानों में हमजा मारा गया है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प से ओवल कार्यालय में इस बारे में सवाल किए जाने पर उन्होंने ‘एनबीसी’ की रिपोर्ट की न तो पुष्टि की और ना ही इससे इनकार किया। 
उन्होंने कहा, ‘‘ मैं इस पर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहता।’’ दोनों खबरों में कहा गया कि फरवरी 2019 में अमेरिका के उस पर 10 लाख डॉलर का इनाम घोषित करने से पहले ही शायद हमजा मारा गया था। विदेश मंत्रालय ने उस पर इनाम की घोषणा करते हुए कहा था कि ओसामा बिन-लादेन के 20 बच्चों में से वह 15वीं संतान है और उसकी तीसरी पत्नी का बेटा है। उसकी उम्र 30 के आसपास मानी जा रही है। अल-कायदा के नेता के तौर पर वह अपनी पकड़ मजबूत कर रहा है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।