एअर इंडिया एक्सप्रेस का एक विमान यूक्रेन में फंसे 182 भारतीय नागरिकों को रोमानिया की राजधानी बुखारेस्ट से लेकर मंगलवार सुबह मुंबई पहुंचा। विमानन कम्पनी के एक प्रवक्ता ने बताया कि केन्द्रीय सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री नारायण राणे ने मुंबई हवाई अड्डे पर नागरिकों का स्वागत किया। उन्होंने बताया कि बताया कि एअर इंडिया एक्सप्रेस का विमान IX-1202 बुखारेस्ट से कुवैत होते हुए सबह सात बजकर 40 मिनट पर मुंबई पहुंचा।
182 नागरिकों को लेकर मुंबई पहुंचा एयर इंडिया का विमान
यूक्रेन में फंसे भारतीय नागरिकों को वापस लाने के लिए विमान सोमवार को मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (सीएसएमआईए) से बुखारेस्ट के लिए रवाना हुआ था। बुखारेस्ट से मुंबई पहुंचा यह दूसरा निकासी विमान है। बताते चलें कि 219 भारतीय नागरिकों को लेकर एअर इंडिया का एक विमान बुखारेस्ट से शनिवार को सीएसएमआईए पहुंचा था।
भारत रूस के यूक्रेन पर हमला करने के बाद युद्धग्रस्त देश में फंसे अपने नागरिकों को 27 फरवरी से रोमानिया और हंगरी के रास्ते स्वदेश ला रहा है। रोमानिया और हंगरी यूक्रेन के पड़ोसी देश हैं। यूक्रेन में करीब 14 हजार भारतीय फंसे हैं, जिनमें से अधिकतर छात्र हैं।
जानें किन रास्तों से नागरिकों को निकाल रहा भारत
बता दें कि भारत यूक्रेन की सीमा से लगे देशों- रोमानिया, हंगरी, पोलैंड और स्लोवाकिया से निकासी उड़ानों का संचालन कर रहा है, रूसी हवाई बलों के कारण यूक्रेनी हवाई क्षेत्र बंद होने के बाद मोल्दोवा के माध्यम से सोमवार को निकासी के लिए एक नया भूमि मार्ग खोला गया। वहीं, विदेश मंत्री एस जयशंकर ने आज सुबह ट्वीट कर कहा कि ‘ऑपरेशन गंगा’ के तहत अब तक की नौवीं उड़ान 218 लोगों के साथ बुखारेस्ट से नई दिल्ली के लिए रवाना हुई। उन्होंने ट्वीट किया, ‘हम तब तक चैन से नहीं बैठेंगे जब तक हमारे भारतीय लोग सुरक्षित वापस नहीं आ जाते।
We will not rest till our fellow Indians are safe.
Ninth #OperationGanga flight departs Bucharest for New Delhi with 218 Indian nationals. https://t.co/uQzlBMlxi9
— Dr. S. Jaishankar (@DrSJaishankar) February 28, 2022
सरकार ने धैर्य रखने की दी सलाह
सरकार ने कहा कि अब तक करीब 8,000 भारतीयों को वापस लाया जा चुका है। प्रारंभिक रिपोर्टों में कहा गया है कि युद्ध के समय यूक्रेन में लगभग 20,000 नागरिक और कई छात्र थे। सभी भारतीयों को वापस लाने के लिए और उड़ानें संचालित की जाएंगी, सरकार ने यूक्रेन छोड़ने के इच्छुक नागरिकों के लिए एक सलाह जारी करते हुए कहा है। सरकार ने कहा “हम भारतीयों से पश्चिम यूक्रेन जाने का अनुरोध करते हैं, लेकिन भीड़ होने के कारण सीधे सीमा पर न पहुंचें। आस-पास के शहरों में जाएं, आश्रय लें। हम वहां व्यवस्था कर रहे हैं… घबराएं नहीं, हमारे पास पर्याप्त उड़ानें हैं।”
नंबर एक पर है भारत का ऑपरेशन गंगा
बता दें कि यूक्रेन से अपने नागरिकों को बाहर निकालने में भारत पहले नंबर पर चल रहा है, देश ने ‘ऑपरेशन गंगा’ अभियान युद्धस्तर पर चलाया हुआ है। वहीं, अमेरिका ने अपने नागरिकों से पडोसी देशों में शरण लेने की बात कही है। साथ ही अमेरिका ने यह भी खा है कि वह यूक्रेन संकट से अपने नागरिकों को बहार निकलने में असमर्थ है। भारत और अमेरिका ने अपने नागरिकों के लिए एक जैसी एडवाइजरी जारी की है और कोरोना प्रतिबंधों में भारी छूट दी है। वहीं ब्रिटेन और जर्मनी भी अपने नागरिकों की मदद नहीं कर पा रहे हैं।