लेह एयरपोर्ट पर फंसा वायु सेना का C-17 विमान, कई फ्लाइट कैंसिल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

लेह एयरपोर्ट पर फंसा वायु सेना का C-17 विमान, कई फ्लाइट कैंसिल

लेह एयरपोर्ट पर मंगलवार को भारतीय वायु सेना के मालवाहक विमान C-17 ग्लोबमास्टर में खराबी आने की वजह

लेह एयरपोर्ट पर मंगलवार को भारतीय वायु सेना के मालवाहक विमान C-17 ग्लोबमास्टर में खराबी आने की वजह से यात्री विमानों का संचालन बंद कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि ग्लोबमास्टर के रनवे पर फंसे होने की वजह से दूसरे विमान न तो लैंड कर पा रहे हैं और न ही उड़ान भर पा रहे हैं। आपको बता दें  लेह के लिए इंडिगो, एयर इंडिया, स्पाइसजेट और विस्तारा जैसी घरेलू एयरलाइंस हर दिन करीब 11 उड़ाने संचालित करती हैं।
 C-17 ग्लोबमास्टर में तकनीकी खराबी
बताया जा रहा है कि C-17 ग्लोबमास्टर में तकनीकी खराबी आने के बाद रनवे को बंद करना पड़ा है। वायु सेना का यह विमान मंगलवार सुबह नियमित रखरखाव के लिए लेह एयरपोर्ट पर लैंड किया गया था। लैंड करने के बाद विमान में तकनीकी खराबी आ गई जिसकी वजह से रनवे बाधित रहा।
मालवाहक विमान को अमेरिका से खरीदा गया था
घटना को लेकरअधिकारियों ने बताया कि ग्लोबमास्टर में आई तकनीकी समस्या गंभीर नहीं है और इसे जल्द ही ठीक कर लिया जाएगा और कल से एयरपोर्ट पर यात्री विमानों की आवाजाही भी शुरू हो जाएगी। बता दें कि भारत ने इस भारी-भरकम मालवाहक विमान को अमेरिका से खरीदा है। वायु सेना के बेड़े में इस तरह के और भी विमान मौजूद हैं।
रनवे हुआ प्रतिबंधित
कंपनी  विस्तारा ने एक ट्विटर पोस्ट करते हुए कहा कि आज लेह से दिल्ली पहुंचने वाली फ्लाइट के कल सुबह 10 बजे दिल्ली पहुंचने की उम्मीद है।  कंपनी ने कहा कि रनवे प्रतिबंधित होने की वजह से इस तरह की दिक्कत आ रही है।
सभी उड़ाने रद्द करनी पड़ी
वहीं एयर इंडिया जो कि लेह के लिए रोजाना दो उड़ाने संचालित करती हैं।उनमें से एक को श्रीनगर के लिए डायवर्ट कर दिया है। वहीं दूसरी उड़ान को रद्द कर दिया गया है।  स्पाइस जेट ने भी लेह के लिए अपनी तीन उड़ानों में से दो को रद्द कर दिया है जबकि इंडिगो को अपनी सभी की सभी उड़ाने रद्द करनी पड़ी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।