सीरिया में असद सरकार के खात्मे के साथ दूसरे देश हमले कर रहे हैं। इजराइल के बाद अब तुर्किए के रिबेल फोर्स ने सीरिया के उत्तरी इलाके मनबिज पर कब्जा कर लिया है। कुर्दिश सीरियन डेमोक्रेटिक फोर्स ने 2016 में आईएसआईएस को हराकर मनबिज पर नियंत्रण पा लिया था। मनबिज में एसडीएफ की हार के बाद कुर्द लड़ाकों को सुरक्षित बाहर निकालने को अमेरिका और तुर्किये में समझौता हुआ है। इस बीच तुर्किये के राष्ट्रपति रेसेप एर्दोगन ने कहा कि वे मनबीज से विद्रोहियों के सफाए से खुश हैं।
इजरायली वायु सेना ने किए हमले
बता दें, इजराइली वायु सेना के लड़ाकू विमानों ने सोमवार को सीरिया में हवाई हमले किए। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक राजधानी दमिश्क के पास बरजाह साइंटिफिक रिसर्च सेंटर के पास हमले हुए। इजराइली विदेश मंत्री गिदोन सार ने कहा है कि इजराइल ने सीरिया के हथियार ठिकानों पर हमले किए हैं। दरअसल, पश्चिमी देशों को आशंका है कि असद सरकार ने यहीं रासायनिक हथियार छुपाए हैं। इजराइल को डर है कि कहीं सीरियाई विद्रोहियों के हाथ ये हथियार न लग जाएं।
इजरायली सेना बफर जोन सीमाओं से निकल चुकी है आगे
इजराइल ने 50 साल में पहली बार सीरिया बॉर्डर पार कर वहां के गोलान हाइट्स वाले हिस्से में सेना भेजकर बफर जोन पर कब्जा किया था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इजराइली सेना बफर जोन की सीमाओं से आगे निकल चुकी है। रिपोर्ट के मुताबिक इजराइली सेना अब दक्षिणी सीरिया के कटाना शहर के पास पहुंच गई है, जो राजधानी दमिश्क से महज 21 किलोमीटर दूर है। इजराइली सैनिक दमिश्क के बाहरी इलाके के गांवों में भी घुस गए हैं।
आईएसआईएस के ठिकानों पर हमले
इससे पहले अमेरिका ने मध्य सीरिया में आईएसआईएस के ठिकानों पर हवाई हमले किए हैं। अमेरिकी सेंट्रल कमांड के अनुसार हमले में B-52 बॉम्बर और F-15E फाइटस जेट्स का इस्तेमाल हुआ। हमलों में आईएसआईएस के कई लड़ाकों एवं उनके ठिकानों को नष्ट किया गया।