अफगानिस्तान : आईएस का प्रमुख कमांडर गिरफ्तार, 3 अन्य की मौत - Punjab Kesari
Girl in a jacket

अफगानिस्तान : आईएस का प्रमुख कमांडर गिरफ्तार, 3 अन्य की मौत

NULL

अफगानिस्तान सुरक्षा बलों के उत्तरी अफगानिस्तान में इस्लामिक स्टेट (आईएस) के ठिकानों पर किए गए हवाई हमले में आईएस आतंकी समूह के एक प्रमुख कमांडर को गिरफ्तार किया गया और संगठन के तीन विदेशी नागरिकों को मार गिराया गया।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि यह हमला जोजजान प्रांत के दरजब जिले में किया गया। अधिकारी ने कहा, ‘सुरक्षा बलों के युद्धक विमानों ने दरजब जिले के कजल रबत इलाके के आईएस विद्रोहियों के ठिकानों को बुधवार देर रात को निशाना बनाया।

इसमें तीन विदेशी लड़ाकों की मौत हो गई और समूह के एक प्रमुख कमांडर मुजाफर को गिरफ्तार कर लिया।’ अधिकारी ने कहा कि विदेशी लड़ाकों की राष्ट्रीयता की पहचान नहीं हुई है।

अधिकारी ने कहा कि मुजाफर की गिरफ्तारी जोजजान व आसपास के इलाकों में समूह के लिए बड़ा झटका है। इस बीच प्रांतीय सरकार के प्रवक्ता रेजा गाफोरी ने कहा कि अमेरिकी अगुवाई वाली गठबंधन सेनाएं अफगानिस्तान में अक्सर आतंकवादियों के खिलाफ हवाई हमले करती हैं और बीते दो महीनों से दरजब व कुश तेपा जिलों में आईएस के गढ़ों पर हमले जारी हैं।

अधिक जानकारियों के लिए यहाँ क्लिक करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।