Afghanistan Blast : जुमे के दिन बम धमाके से दहली राजधानी काबुल, 19 लोगों की मौत - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Afghanistan Blast : जुमे के दिन बम धमाके से दहली राजधानी काबुल, 19 लोगों की मौत

अफगानिस्तान की राजधानी एक बार फिर बम धमाके से दहल गई है। काबुल में जुमे के दिन हुए

अफगानिस्तान की राजधानी एक बार फिर बम धमाके से दहल गई है। काबुल में जुमे के दिन हुए भीषण धमके में अब तक 19 लोगों की मौत की खबर है। वहीं 30 से ज्यादा लोग घायल बताए गए हैं। एक शैक्षणिक संस्थान के पास हुए इस ब्लास्ट में मृतकों की संख्या बढ़ने के आसार हैं।
पुलिस के मुताबिक हमले की ज़िम्मेदारी लेने को लेकर तत्काल कोई दावा नहीं किया गया है। काबुल पुलिस (Kabul Police) के प्रवक्ता खालिद जादरान ने कहा कि एक संस्थान के अंदर विस्फोट (Blast) हुआ। सुरक्षा अधिकारी जांच के लिए इलाके में पहुंच गए हैं।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक तालिबान के एक अधिकारी ने पुष्टि की है कि अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में शुक्रवार सुबह विस्फोट हुआ। स्थानीय मीडिया के मुताबिक ये धमाका दशती बारची इलाके में एक शिक्षा केंद्र के अंदर हुआ है। तालिबान की ओर से गृह मंत्रालय के प्रवक्ता अब्दुल नफी ताकोर ने कहा कि धमाका तड़के हुआ था।  
पहले भी हुए हैं कई धमाके
आपको बता दें कि काबुल में इसी महीने 23 सितंबर को भी धमाका हुआ था। ये धमाका काबुल में एक मस्जिद के पास हुआ था, जिसमें कई लोगों की मौत हुई थी। इस धमाके में 4 लोगों की मौके पर ही जान चली गई थी। इससे पहले सितंबर महीने की शुरूआत में भी हेरात शहर के पास एक मस्जिद में विस्फोट हुआ था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।