अफगानिस्तान : भूकंप में अब तक 950 लोगों की गई जान, बढ़ सकता है मौत का आंकड़ा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

अफगानिस्तान : भूकंप में अब तक 950 लोगों की गई जान, बढ़ सकता है मौत का आंकड़ा

अफगानिस्तान में आए शक्तिशाली भूकंप ने बड़ी तबाही मचाई है। देश में अब तक 950 लोगों की जान

अफगानिस्तान में आए शक्तिशाली भूकंप ने बड़ी तबाही मचाई है। देश में अब तक 950 लोगों की जान चली गई है, जबकि 600 अन्य घायल हुए हैं। जानकारी के मुताबिक, मौत के आंकड़े में इजाफा हो सकता है। पाकिस्तान की सीमा से लगे खोस्त और पक्तिका प्रांत में आए 6.1 की तीव्रता के भूकंप के संबंध में अधिक जानकारी अभी नहीं मिल पाई है।
अफगानिस्तान के आपात सेवा के अधिकारी शराफुद्दीन मुस्लिम ने बुधवार को संवाददाता सम्मेलन में मृतक संख्या की जानकारी दी। इससे पहले, समाचार एजेंसी ‘बख्तर’ के महानिदेशक अब्दुल वाहिद रयान ने ट्वीट किया था कि पक्तिका में 90 मकान नष्ट हो गए हैं और कई लोग मलबे में दबे हुए हैं।
1655893711 afgan 2
तालिबान सरकार के उप प्रवक्ता बिलाल करीमी ने हताहत हुए लोगों की संख्या के संबंध में कोई सटीक जानकारी नहीं दी। उन्होंने एक ट्वीट के जरिए बताया, ‘‘पक्तिका प्रांत के चार जिलों में भीषण भूकंप में, हमारे देश के सैकड़ों लोग हताहत हुए हैं और कई मकान नष्ट हो गए।’’
उन्होंने कहा, ‘‘हम सभी सहायता एजेंसियों से आग्रह करते हैं कि स्थिति को संभालने के लिए तुरंत अपने दल मौके पर भेजें।’’ यह आपदा ऐसे समय में आई है, जब अफगानिस्तान से अमेरिकी सेना की वापसी के बाद तालिबान के देश को अपने नियंत्रण में लेने के मद्देनजर अंतरराष्ट्रीय समुदाय ने अफगानिस्तान से दूरी बना ली है। 
1655893753 afgan 3
इस स्थिति के कारण 3.8 करोड़ की आबादी वाले देश में राहत एवं बचाव अभियान चलानें में काफी मुश्किलें आने आशंका है। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ ने एक बयान में, भूकंप से मची तबाही पर संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि उनका देश अफगानिस्तान के लोगों को सहायता प्रदान करेगा। 
इस बीच, पाकिस्तान मौसम विज्ञान विभाग (पीएमडी) ने बताया कि पाकिस्तान के पेशावर, इस्लामाबाद, लाहौर तथा पंजाब के अन्य हिस्सों और खैबर-पख्तूनख्वा प्रांतों में 6.1 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए। यूरोपीय भूमध्य भूकंपीय केंद्र (ईएमएससी) के अनुसार, भूकंप के झटके अफगानिस्तान, पाकिस्तान और भारत में महसूस किए गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।