गर्भपात कांड : अमेरिकी सांसद टिम मर्फी ने दिया इस्तीफा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

गर्भपात कांड : अमेरिकी सांसद टिम मर्फी ने दिया इस्तीफा

NULL

अमेरिका में अपनी महिला मित्र से गर्भपात कराने की बातचीत करते हुए पकड़े गए गर्भपात विरोधी रिपब्लिकन सांसद टिम मर्फी ने आज कहा कि वह कांग्रेस से इस्तीफा दे रहे हैं। मर्फी ने यह कदम तब उठाया जब एक दिन पहले उन्होंने घोषणा की थी कि वह नवंबर 2018 में फिर से चुनाव नहीं लड़ेंगे।

सदन के स्पीकर पॉल रेयान ने एक बयान में कहा, आज दोपहर मुझे कांग्रेस सदस्य टिम मर्फी का इस्तीफा मिला जो 21 अक्तूबर से प्रभावी होगा। यह मर्फी का अपनी जिंदगी में आगे बढ़ने का फैसला है और मैं इसका समर्थन करता हूं। मर्फी ने हाल ही में गर्भधारण के 20 सप्ताह बाद गर्भपात कराने को अपराध के दायरे में लाने का विधेयक पेश किया था।

लेकिन उनकी आलोचना तब होने लगी जब पिट्सबर्ग पोस्ट गजट ने सनसनीखेज सेक्स स्कैंडल के बारे में एक खबर दी। पिछले महीने सांसद ने यह स्वीकार किया था कि पेशे से मनोचिकित्सक शैनन एडवडर्स के साथ उनके विवाहेतर संबंध हैं। गजट ने मंगलवार को अपनी खबर में बताया कि एडवडर्स ने जनवरी में मर्फी को एक संदेश भेजा जिसमें दोनों के अजन्मे बच्चे का गर्भपात कराने को लेकर बातचीत हुई। मर्फी पेनसिल्वानिया से आठ बार सांसद रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।