एक रेस्तरां जहां लड़कियों को मिलता है, स्कर्ट की लंबाई के हिसाब से डिस्काउंट - Punjab Kesari
Girl in a jacket

एक रेस्तरां जहां लड़कियों को मिलता है, स्कर्ट की लंबाई के हिसाब से डिस्काउंट

NULL

जी हां, बाजार में ख़रीदारी करते हुए अगर छूट मिल रही हो तो महिलाएं पागल हो जाती हैं। वैसे छूट पाने के लिए ये ना जाने क्या क्या करती हैं। हाल ही में एक रेस्तरां में लड़कियों को उनकी स्कर्ट की लंबाई के अनुसार डिस्काउंट दिया जा रहा है। जी हां चीन के जिनान प्रांत में यांग जिया हॉट पॉट नाम का एक ऐसा रेस्टोरेंट है जहां पर आने वाली लड़कियों की जितनी ऊंची स्कर्ट होती है उतना ही कम बिल उन्हें देना होता है।

China Rest

Source

इस रेस्टोरेंट में पहले लड़कियों के स्कर्ट को नापा जाता है और फिर खाने-पीने के बाद उस हिसाब से बिल बनाया जाता है। जिसके चलते पिछले हफ्ते ही कई औरतों को उनकी मिनी स्कर्ट की वजह से उनके बिल में बीस परसेंट तक की छूट दी गई।

China Rest1

Source

आपको बता दें कि रेस्टोरेंट की ये चेन पूरे चीन में काफी पॉपुलर है। अब नए नियम के मुताबिक अगर महिला की स्कर्ट घुटनों से 13 इंच तक ऊंची है तो उन्हें 90 प्रतिशत तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है। इस नियम से रेस्टोरेंट का बहुत फायदा हो रहा है। कहते है कि यहां ऐसा एक डिश की प्रमोशन के लिए किया जा रहा है। लड़कियों को डिस्काउंट देने की वजह से इस डिश को अच्छा रेस्पोंस मिल रहा है। लोगों में रेस्टोरेंट को लेकर जानकारी और उत्सुकता बनी रहे।

China Rest3

Source

ऐसे अजीबोगरीब एक्सपेरिमेंट्स वो हर पांच महीनों में करते रहेंगे। इसके अलावा रेस्टोरेंट ने कोई सीक्रेट रेसिपी भी इंट्रोड्यूज की है। ये उनके प्रमोशन का एक तरीका है। इतना ही नहीं ऐसे प्रमोशन से उन्हें हर रोज 50 कस्टमर का फायदा भी हो रहा है रेस्टोरेंट के फाउंडर इसॉन्ग यान का कहना है ऐसा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।