एक रहस्यमयी शेख ने खाड़ी संकट को बनाया चर्चा का केंद्र - Punjab Kesari
Girl in a jacket

एक रहस्यमयी शेख ने खाड़ी संकट को बनाया चर्चा का केंद्र

NULL

दुबई : करीब दो माह से खाड़ी देशों के मध्य जारी संकट के बीच सऊदी अरब द्वारा पूर्व में गुमनाम रहे कतर के शाही परिवार के एक सदस्य का इस्तेमाल किए जाने से इस विवाद में एक नई और अजीब स्थिति पैदा हो गई है। बीते 17 अगस्त को यह घोषणा की गई थी कि सऊदी के शाह सलमान ने कतर की सीमा को वापस खोलने के आदेश दिए हैं ताकि अमीरात के तीर्थयात्री मक्का को जाने वाली वार्षिक हज में शामिल हो सकें।

Qatar 1

इस फैसले के आने पर ऐसा लगा कि पांच जून से चल रहे संघर्ष में अब कमी आ गई है। यह फैसला शहजादे मोहम्मद बिन सलमान द्वारा कतर के शाही वंश के एक अज्ञात शख्स शेख अब्दुल्ला बिन अली बिन अब्दुल्ला बिन जासिम अल-थानी से मुलाकात किए जाने पर लिया गया। ज्ञात हो कि संकट शुरू होने के बाद से यह उच्च स्तरीय पदाधिकारियों की पहली सार्वजनिक मुलाकात थी।

Gulf1

सऊदी अरब के अधिकारियों ने सीमा को दोबारा खुलवाने में कतर के एक रहस्यमयी व्यक्ति की भूमिका को रेखांकित किया था। तब यह कहा गया था कि किंग सलमान ने मोरक्को स्थित अपने आवास में शेख अब्दुल्ला का स्वागत किया है। इसके ठीक बाद ट्विटर पर शेख के नाम से एक अकाउंट बनाया गया और उसपर महज दो दिन एवं नौ ट्वीट में ही ढाई लाख फॉलोवर बन गए।

Gulf2 उन्होंने ट्वीट में लिखा, ”मैंने जो कुछ भी किया, वह कतर की भलाई के लिए था।” दोहा ने तुरंत ही कहा कि शेख अपने ‘निजी’ मिशन के तहत सऊदी अरब में थे न कि सरकार के लिए। कतर में गुस्साए सोशल मीडिया यूजर्स ने दावा किया कि ट्विटर अकाउंट फर्जी है। इससे ये कयास भी लगने शुरू हो गए कि पूर्व अमीर के भाई शेख का इस्तेमाल कतर के मौजूदा नेतृत्व को कमजोर करने या हटाने के लिए भी किया जा रहा है। लेकिन कतर में सथा संचालन की जानकारी रखने वाले रणनीतिक जोखिम विश्लेषक और किंग्स कॉलेज लंदन यूनिवर्सिटी के सहायक प्रोफेसर एंड्रियाज क्रीग ने कहा कि ”शेख अब्दुल्ला आज कतर के सत्ताधारियों के करीबी घेरे में शामिल नहीं हैं।” उन्होंने कहा कि शेख विदेश में रहते हैं लेकिन वह निर्वासित नहीं हैं।

Gulf3

शेख अल-थानी शाही परिवार की शाखा से जुड़े हैं, जिसकी ताकत हाल के वर्षों में कम हुई है लेकिन तब भी उनके संपर्क बहुत अधिक हैं। क्रीग ने कहा कि सऊदी अरब और मोरक्को में जो बैठकें हुई हैं, उनका उद्देश्य कतर के नेतृत्व पर दबाव बनाने का था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

12 − 5 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।