यूरोप का एक ऐसा फेस्टिवल जहां पाइपलाइन से बहेगी बीयर - Punjab Kesari
Girl in a jacket

यूरोप का एक ऐसा फेस्टिवल जहां पाइपलाइन से बहेगी बीयर

NULL

दुनिया में हर रोज अजीब चीजें होती रहती हैं। क्या आपने कभी सुना है कि कोई इंसान पाइपलाइन के जरिए बीयर पी रहा है ? पाइपलाइन के जरिए पानी पीने की घटना तो सुनी ही होगी, लेकिन बीयर ?

Fest1

यूरोप के जर्मनी के वैकेन ओपन एयर (डब्ल्यूओए) हार्ड रॉक फेस्टिवल में आपका स्वागत है। इस साल अगस्त में होने वाले इस फ़ेस्टिवल के लिए ज़मीन के नीचे एक पाइपलाइन डाली जा रही है। जिसमें बीयर बहेगी।

आयोजका के मुताबिक पाइपलाइन से ट्रकों का खर्च और उनसे खेतों को होने वाले नुकसान से निजात मिलेगी। यह पाइपलाइन सात किलोमीटर लंबी है।आयोजकों का दावा है कि यह फेस्टिवल को ज़्यादा इको-फ़्रेंडली बनाएगा।

Fest2

आयोजकों का कहना है कि 14 इंच के पाइप से बीयर इस रफ़्तार से बहकर आएगी कि 6 सेकेंड में 6 गिलास भर जाएंगे। डब्ल्यूओए दुनिया के सबसे बड़े हेवी मेटल म्यूज़िक इवेंट्स में से है. इस बार यहां मेगाडेथ, एलिस कूपर और ट्रिवियम जैसे मशहूर बैंड और सितारे परफॉर्म करेंगे।

आयोजकों ने ‘हाइजीन’ का ख़्याल रखने का वादा किया है ये फ़ेस्टिवल जर्मनी के श्लेज़विग-हॉल्स्टाइन के एक गांव में होगा। जहां सिर्फ़ 1850 लोग रहते है. 3 से 5 अगस्त तक होने वाले इवेंट में 150 म्यूज़िक बैंड शामिल होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

17 − 7 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।