मेक्सिको में 7.1 तीव्रता का भीषण भूकंप, अब तक 224 की मौत - Punjab Kesari
Girl in a jacket

मेक्सिको में 7.1 तीव्रता का भीषण भूकंप, अब तक 224 की मौत

NULL

मेक्सिको की राजधानी मेक्सिको सिटी में आए 7.1 तीव्रता वाली शक्तिशाली भूकंप में अब तक 224 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई और दर्जनों इमारतें ढह गई हैं। रिक्टर पैमाने पर 7.1 की तीव्रता वाले भूकंप ने मेक्सिको सिटी, मोरलियोस और पुएब्ला प्रांतों में भारी तबाही मचाई है। मेक्सिको सिटी के मेयर ने कहा कि भूकंप में 44 मकानें बूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है और कई अन्य नष्ट हो गए है।

Mexico earthquake

Source

आतंरिक मामलों के मंत्री मिज्ञूल एंजल ओसोरियो चोंग ने स्थानीय टेलीविजन पर बताया कि राहतकर्मी मलबों में जीवित बचे लोगों को तलाश रहे हैं। उन्होंने कहा, हमें ऐसी रिपोर्ट मिली है कि अभी भी कुछ लोग बिल्डिंगो में फंसे हुए हैं। अगर और अधिक बचावकर्मियों की जरुरत पड़ी तो हम और बचावकर्मियों को मोर्चे पर लगाएंगे। अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वे ने कहा है कि भूकंप का केंद्र मेक्सिको सिटी से 120 किलोमीटर दूर पुएब्ला प्रांत के एटेंसिगो के करीब था और यह 52 किलोमीटर की गहराई में स्थित थी।

mexico city earthquake 1

Source

अकेले मोरलियोस राज्य में 54 लोग मारे गए हैं और पुएब्लो में 29 लोगों के मारे जाने की ख़बर है। इसके अलावा दक्षिणी मेक्सिको सिटी में 64 और मेक्सिको सिटी में कम से कम 36 लोग मारे गए हैं। उधर संयुक्त राष्ट्र ने इस तबाही पर शोक प्रकट करते हुए कहा है कि वह मेक्सिको की किसी भी तरह की सहायता के लिए तैयार है। सैंकड़ों बचावकर्मी अभी भी राहत एवं बचाव कार्य में जुटे हुए हैं। अधिकारियों ने बताया कि भूकंप उस समय आया जब मेक्सिको सिटी में लोग भूकंप के समय बचाव कैसे किया जाए उसका अभ्यास कर रहे थे तभी ये तबाही हुई।

Source

मेक्सिको में 32 साल पहले 1985 में ठीक इसी तारीख को एक तबाही वाला भूकंप आया था जिसमें लगभग 10000 लोग मारे गए थे। मैक्सिको में 12 दिन के अंदर यह दूसरा भूकंप है इससे पहले इसी महीने रिक्टर पैमाने पर 8.1 की तीव्रता का भूकंप देश के दक्षिणी हिस्से में आया था जिसमें कम से कम 98 लोगों की मौत हो गई थी। भूकंप की आपात स्थिति को देखते हुए राजधानी मेक्सिको सिटी में स्कूल, कार्यालय और बाजार बंद कर दिये गये हैं।

देश के राष्ट्रपति एनरिक पेना निएटो ने लोगों से अपील की है कि वे सड़कों पर न रुकें ताकि इमरजेंसी सेवाएं आसानी से प्रभावित इलाकों में पहुंच सकें। राजधानी मेक्सिको सिटी के कई इलाकों में फ़ोन सेवा बाधित है और कऱीब 40 लाख लोग बिना बिजली के हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ट्वीट कर कहा, ईश्वर मेक्सिको सिटी के लोगों का ख्याल रखें। हम आपके साथ हैं और हमेशा साथ रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।