विश्व में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 6.69 लाख नए मामलों की पुष्टि, 11 हजार से अधिक की मौत - Punjab Kesari
Girl in a jacket

विश्व में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 6.69 लाख नए मामलों की पुष्टि, 11 हजार से अधिक की मौत

विश्व भर में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 6,69,855 नये मामले सामने आये हैं तथा इस

विश्व भर में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस  के 6,69,855 नये मामले सामने आये हैं तथा इस दौरान 11,167 और मरीजों की मौत हुई है। इसी के साथ ही संक्रमितों की संख्या 21.32 करोड़ से अधिक हो चुकी है तथा मृतकों को आंकड़ा बढ़कर 44.52 लाख से अधिक हो गया है।
अमेरिका की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के विज्ञान एवं इंजीनियरिंग केंद्र (सीएसएसई) की ओर से जारी ताजा आकंड़ों के अनुसार दुनिया के 192 देशों एवं क्षेत्रों में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 21 करोड़ 32 लाख 10 हजार 592 हो गयी है जबकि 44 लाख 52 हजार 488 लोग इस महामारी से जान गंवा चुके हैं।विश्व में महाशक्ति माने जाने वाले अमेरिका में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 3.80 करोड़ से अधिक हो गयी है और 6,30,816 लोगों की मौत हो गयी है।
कोरोना संक्रमितों के मामले में दुनिया में भारत दूसरे और मृतकों के मामले में तीसरे स्थान पर है। भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 37,593 नये मामले सामने आने के साथ ही संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर तीन करोड़ 25 लाख 12 हजार 366 हो गया है। इस दौरान 34 हजार 169 मरीजों के स्वस्थ होने के बाद इस महामारी को मात देने वालों की कुल संख्या बढ़कर तीन करोड़ 17 लाख 54 हजार 281 हो गयी है। इसी अवधि में सक्रिय मामले 2,776 बढ़कर तीन लाख 22 हजार 327 पहुंच गये हैं साथ ही 648 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 4,35,758 पहुंच गया है।
ब्राजील संक्रमितों के मामले में अब तीसरे स्थान पर है, जहां कोरोना संक्रमण के मामले फिर से बढ़ रहे हैं और अभी तक इससे 2.06 करोड़ से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं जबकि 5,75,742 मरीजों की मौत हो चुकी है। ब्राजील कोरोना से हुई मौतों के मामले में विश्व में दूसरे स्थान पर है।
रूस में कोरोना संक्रमितों की संख्या 66.90 लाख से अधिक हो गई है और इसके संक्रमण से 1,74,542 लोगों की मौत हो चुकी है। फ्रांस में अब तक 67.34 लाख से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं जबकि 1,14,026 मरीजों की मौत हो चुकी है। ब्रिटेन में कोरोना से प्रभावित लोगों की संख्या 65.86 लाख से अधिक हो गयी है और एक लाख 32 हजार 174 मरीजों की मौत हो चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।