पनडुब्‍बी से टाइटैनिक देखने गए 5 अरबपतियों की मौत इस वजह से हुई ? - Punjab Kesari
Girl in a jacket

पनडुब्‍बी से टाइटैनिक देखने गए 5 अरबपतियों की मौत इस वजह से हुई ?

टाइटैनिक जहाज का नाम तो आपने सुना ही होगा जब भी ये नाम आता है तो इसके डूबने

टाइटैनिक जहाज का नाम तो आपने सुना ही होगा जब भी ये नाम आता है तो इसके डूबने की पूरी कहानी याद आने लगती है। 1912 में समंदर में डूबे टाइटैनिक के उपर मूवी भी बनाई जा चुकी है। इन सबके बीच  टाइटैनिक जहाज फिर से सुर्खियों में बना हुआ है क्योंकी बीते दिनों  5 अरबपति समंदर में डूबे टाइटैनिक जहाज के मलबे को देखने के लिए टाइटन पनडुब्बी  से गए थे।
टाइटन पनडुब्बी दुर्घटना का शिकार हुई
 लेकिन इसी दौरान मलबे देखने के चक्कर में उनकी  टाइटन पनडुब्बी  दुर्घटना का शिकार हो गई। इसमें सवार पांचों लोगों की मौत हो गई। पिछले कई दिनों से कई देशों के बचाव-दल उस लापता हुई पनडुब्बी को खोजने में जुटे थे। इसी बीच  यूएस कोस्‍टगार्ड्स ने बताया कि  22 जून को उसका मलबा टाइटैनिक  के पास मिला है  जिसके बाद पनडुब्बी की ऑनर कंपनी ओशनगेट ने हादसे में मारे गए पांचो लोगों की मौत की पुष्टी की है।
 ओशनगेट कंपनी ने हादसे को लेकर दिया बयान
एक रिपोर्ट के मुताबिक ओशनगेट कंपनी ने अपने बयान में कहा है कि – हमने टाइटन पनडुब्बी में सवार सभी यात्रियों को खो दिया है।  इस हादसे पर हम शोक व्यक्त करते हैं। दुख की इस घड़ी में हमारी संवेदनाएं उन पांचों यात्रियों के परिवारों के साथ हैं। हालांकि यह दुखद हादसा हुआ कैसे, इस बारे में कंपनी ने अभी विवरण नहीं दिया है। कुछ खोजकर्ताओं का मानना है कि जो पनडुब्बी 18 जून की सुबह छह बजे उत्तर अटलांटिक महासागर में अपनी यात्रा के दौरान लापता हुई थी। उसके चालक दल के पास 4 दिन के लायक ही ऑक्सीजन थी और वो  गुरुवार को ऑक्सीजन खत्‍म हो गई थी इसा दौरान हादसा हुआ।
इन वजहों से हुई मौत
अब कई लोगों के मन में सवाल है कि आखिर हादसा हुआ कैसे हादसे की बात करें तो एक रिपोर्ट में बताया गया कि लापता पनडुब्बी में 10 साल पुराने गेमिंग कंट्रोलर का इस्तेमाल किया गया था।जिसने काम करना बंद कर दिया होगा। वहीं दूसरी तरफ कुछ  एकस्पर्ट  का मानना है कि पनडुब्बी जब गहराई में जा रही थी।तो उसमें तकनीक खराबी आ गई होगा।  इसके अवाला हो सकता है कि वो टाइटैनिक जहाज के मलबे से टकराकर फंस गई हो हादसे की असली वजह इसे ही माना जा रहा है।
इन पांच अरबपतियों की मौत
इसके साथ ही मारे गए पांचो अरबपतियों की बात करें तो  उस पनडुब्बी में ब्रिटिश-पाकिस्तानी अरबपति शहजादा दाऊद और उनका बेटा सुलेमान, ब्रिटिश अरबपति हामिश हार्डिंग, फ्रांसीसी पर्यटक पॉल-हेनरी और ओशनगेट के सीईओ स्टॉकटन रश सवार थे। जो अब इस दुनिया में नही है।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।