सीरिया में आत्मघाती हमले में 38 की मौत - Punjab Kesari
Girl in a jacket

सीरिया में आत्मघाती हमले में 38 की मौत

ऑबजर्वेटरी ने कहा कि तीन आत्मधाती बम हमलावरों ने स्वेडा सिटी में नजमेह व मशनाक गोलचक्कर के पास

सीरिया के स्वेडा प्रांत में बुधवार को सिलसिलेवार बम हमलों में लगभग 38 लोगों की मौत हो गई और 37 घायल हो गए। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, सीरियन ऑबजर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स ने कहा कि इस्लामिक स्टेट (आईएस) के आत्मघाती बम हमलावरों ने स्वेडा सिटी में खुद को विस्फोटकों के साथ उड़ा लिया। ऑबजर्वेटरी ने कहा कि तीन आत्मधाती बम हमलावरों ने स्वेडा सिटी में नजमेह व मशनाक गोलचक्कर के पास किनारा बाजार में खुद को उड़ा लिया।

  स्वेडा के पूर्वोत्तर ग्रामीण इलाके में आईएस आतंकवादियों ने कई शहरों पर हमले शुरू किए। स्वेडा में सीरियाई युद्धक विमान आईएस लड़ाकों पर हमला कर रहे हैं।  एक मेडिकल सूत्र ने कहा कि हमले में 30 से ज्यादा लोग मारे गए। सूत्र ने यह भी कहा कि घायलों को शहर के राष्ट्रीय चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।  एक अन्य विस्फोट शहर के मसलाख इलाके में हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

one × five =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।