3 साल की बच्ची से रेप और हत्या के आरोपी को मिली बीच सड़क हजारों लोगों के सामने मौत की सजा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

3 साल की बच्ची से रेप और हत्या के आरोपी को मिली बीच सड़क हजारों लोगों के सामने मौत की सजा

NULL

ये घटना अगर भारत में हुई होती तो अब तक शायद सियासी उथल-पुथल के साथ साथ ह्यूमन राइट्स और अन्य सामाजिक संस्थाओं के लिए ये मुद्दा गंभीर चर्चा का विषय बन गया होता। ये घटना अरब देशों में से एक ‘यमन’ की है जो अपने कट्टर कानून के लिए मश्हूर देशों में से एक है। इस घटना में एक 3 साल की बच्ची के साथ रेप और फिर हत्या करने के आरोपी को बीच सड़क पर हजारों लोगों के सामने पुलिस ने गोली मार कर मौत के घाट उतार दिया।

1 25ये वाकया किसी एनकाउंटर का हिस्सा नहीं बल्कि क़ानूनी रूप से आरोपी के लिए ये सजा सुनाई गयी थी जिससे बाकी लोगों के लिए मिसाल बन सके की इस तरह के जघन्य अपराध की सजा कितनी भयानक होती है। आरोपी का नाम मुहम्मद अल मग़रबी था और इसकी उम्र 41 वर्ष की।

2 27इसपर 3 साल की मासूम बच्ची जिसका नाम राणा याह्या अल-मतारी बताया गया है, के साथ रेप करने के बाद जान से मारने का आरोप लगा। इस शख्स के ऊपर आरोप सिद्ध होने पर यमन की राजधानी ‘सना’ की कोर्ट ने इस आरोपी को राजधानी के बीचोबीच सड़क पर हजारों लोगों की भीड़ के सामने गोली मारने का आदेश दिया साथ ही इस सजा का सीधा प्रसारण देश के हर टेलीविज़न चैनल पर लाइव दिखाया गया।

3 15बहुत से लोगों ने इस घटना को अपने मोबाइल फ़ोन्स में भी रिकॉर्ड किया। लाइव प्रसारण के पीछे वजह के ऊपर कोर्ट का बयान था की लोगों को मालूम होना चाहिए की इस देश में इस तरह के अपराधों के लिए कड़ी से कड़ी सजा मिलेगी और लोग जो इस तरह के काम करते है उन्हें जीने का कोई अधिकार नहीं है।

6 4इस आरोपी को जब सजा देने के लिए सुरक्षाबलों द्वारा घटना स्थल पर लाया गया तो तो उसके हाथ पीछे बंधे हुए थे। पुलिस की गाडी से उतरने के बाद आरोपी को जमीन पर लेटा दिया गया और फिर पॉइंट ब्लैक की रेंज में इसे गोली मार दी गयी।

5 7यमन में लागू शरिया कानून के मुताबिक मर्डर के जुर्म में सिर्फ सजाये मौत है, आरोपी के परिवार की अर्जी थी की सजा इतनी कठोर न दी जाए पर कोर्ट ने साफ़ मना करते हुए इस फैसले को जारी किया।

7 4आरोपी ने खुद कोर्ट में कबूल किया था की ईद उल फितर के पहले दिन उसने इस घटना को अंजाम दिया गया और हज़ारों लोगों ने कोर्ट के फैसले का समर्थन करते हुए सजा स्थल पर आकर इस सजा को अपनी आँखों से देखा।

 

 

आप इस वीडियो में पुलिस की कार्यवाही को देख सकते है। बड़ी संख्या में बच्चे औरतें भी इस सजा को देखने के लिए शामिल हुए और हर किसी ने माना की ये सजा बिलकुल सही है और देश की सुरक्षा के लिए ऐसे ही सख्त कानूनों की जरुरत है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

5 × 3 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।