जर्मनी के सोलिंगन में फेस्टिवल के दौरान चाकूबाजी, 3 की मौत, कई घायल 3 Killed, Several Injured In Knife Attack During Festival In Solingen, Germany
Girl in a jacket

जर्मनी के सोलिंगन में फेस्टिवल के दौरान चाकूबाजी, 3 की मौत, कई घायल

जर्मनी के सोलिंगन शहर में एक उत्सव के दौरान शुक्रवार देर रात एक हमलावर ने चाकू से हमला कर तीन लोगों की हत्या कर दी और कम से कम पांच लोगों को गंभीर रूप से घायल कर दिया। प्राधिकारियों ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि प्रत्यक्षदर्शियों ने रात साढ़े नौ बजे के तुरंत बाद उसे सूचित किया कि एक अज्ञात अपराधी ने फ्रोंहोफ चौराहे पर चाकू से अंधाधुंध हमला कर कई लोगों को घायल कर दिया है। उसने बताया कि हमलावर फरार है और पुलिस के पास उसके बारे में अभी बहुत कम जानकारी है।

  • सोलिंगन के एक उत्सव में एक हमलावर ने चाकू से हमला कर 3 की हत्या कर दी
  • हमले में कम से कम पांच लोगों को गंभीर रूप से घायल कर दिया
  • हमलावर फरार है और पुलिस के पास उसके बारे में अभी बहुत कम जानकारी है

हमले को केवल एक व्यक्ति ने दिया अंजाम

crime scene 1



पुलिस के अनुसार, इस हमले को केवल एक व्यक्ति ने अंजाम दिया। उत्सव के आयोजकों में से एक फिलिप मुलर ने मंच पर आकर लोगों से कहा, ‘‘शांत रहकर घटनास्थल से जाएं, कृपया सतर्क रहें क्योंकि दुर्भाग्य से अपराधी पकड़ा नहीं गया है।’’ उन्होंने कहा कि हमलावर ने कई लोगों को घायल कर दिया है। पुलिस ने बताया कि हमले में कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई और पांच अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए लेकिन क्षेत्र के शीर्ष सुरक्षा अधिकारी हर्बर्ट रूल ने शनिवार तड़के घटनास्थल का दौरा करते समय बताया कि छह लोग घायल हुए हैं। ‘नॉर्थ राइन-वेस्टफेलिया’ राज्य के गृहमंत्री रेउल ने कहा, ‘‘हममें से कोई नहीं जानता कि हमला क्यों किया गया।’’

शहर पर हमला होने से मेरा दिल बहुत दुखी- गृहमंत्री रेउल

germany



उन्होंने कहा, ‘‘मैं अभी हमले के मकसद के बारे में कुछ नहीं कह सकता और यह स्पष्ट नहीं है कि हमलावर कौन था।’’ मेयर टिम कुर्जबैक ने फेसबुक पर लिखा, ‘‘आज शाम, सोलिंगन में हम सभी सदमे में हैं। हम सभी अपने शहर की वर्षगांठ साथ मनाना चाहते थे और अब हम लोगों के हताहत होने का शोक मना रहे हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हमारे शहर पर हमला होने से मेरा दिल बहुत दुखी है।’’ शहर की 650वीं वर्षगांठ के अवसर पर ‘‘विविधता उत्सव’’ शुक्रवार को शुरू हुआ था और इसका आयोजन रविवार तक होना था। हमले के बाद शेष उत्सव कार्यक्रम को रद्द कर दिया गया है। जर्मनी में चाकू से हमलों की घटनाओं में हालिया बढ़ोतरी चिंता का विषय बन गई है। स्वयं को ‘‘राजनीतिक इस्लाम’’ का विरोधी बताने वाले एक समूह के सदस्यों पर एक अफगान प्रवासी द्वारा मई में चाकू से किए गए हमले में एक पुलिस अधिकारी की मौत हो गई थी।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें  FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

12 + three =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।