चीन के वुहान में एक दिन के अंदर 27 लोगों की मौत, सिंगापुर में अब तक 138 लोग हुए संक्रमित - Punjab Kesari
Girl in a jacket

चीन के वुहान में एक दिन के अंदर 27 लोगों की मौत, सिंगापुर में अब तक 138 लोग हुए संक्रमित

राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग के अनुसार, वायरस से 27 और लोगों की मौतें हुई हैं तथा एक महीने से

दुनियाभर में फैले कोरोना वायरस के नए मामले सामने आ रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ चीन में जनवरी के बाद से रविवार यानी 8 मार्च को कोरोना वायरस के सबसे कम नए मामले सामने आए। हैरान करने वाली बात है की यह सभी मामले वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित वुहान से सामने आए है। 
राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग के अनुसार, वायरस से 27 और लोगों की मौतें हुई हैं तथा एक महीने से अधिक समय में यह एक दिन में मौतों की सबसे कम संख्या है। इसके साथ ही देशभर में इस कोरोना से मरने वाले लोगों की संख्या 3,097 पर पहुंच गई है। हुबेई प्रांत के बाहर विदेशियों के संक्रमित होने के तीन मामले सामने आए हैं। 
1583607064 c2
हुबेई में कई हफ्तों से संक्रमण के नए मामलों में कमी आई है और प्रांत के कई शहरों में हाल के दिनों में एक भी नया मामला दर्ज नहीं किया गया। सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि चीन इस प्रांत में जनवरी से लगाई गई पाबंदियों को जल्द ही हटा सकता है।  बीजिंग के स्वास्थ्य आयोग ने बताया कि राजधानी में रविवार को इटली और स्पेन से आने वाले दो लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। 
सिंगापुर में अब तक कोरोना वायरस से संक्रमित हुए 138 लोग
सिंगापुर में कोरोना वायरस के 8 नए मामले सामने आए हैं, जिसके साथ ही देश में इससे संक्रमित लोगों की तादाद बढ़कर 138 हो गई है।  इनमें से एक मामला सिंगापुर के प्रधानमंत्री ली सीन लूंग के निर्वाचन क्षेत्र से सामने आया है। प्रधानमंत्री लूंग ने शनिवार शाम कहा कि नए मामलों में से एक मामला उनके निर्वाचन क्षेत्र टेक ग़ी जोन-जे से सामने आया है। 
1583607105 c3
मंत्रालय ने कहा कि कोविड-19 से संक्रमित पाए गए आठ लोगों को नाजुक हालत में आईसीयू में भर्ती कराया गया है और 48 लोगों की हालत स्थिर है और उसमें सुधार हो रहा है। कोरोना वायरस के ताजा मामले सामने आने के बाद देश में इससे संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 138 हो गई है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।