काबुल में 26/11 जैसा आतंकी हमला, 15 लोगों की मौत, 2 आतंकी भी ढेर - Punjab Kesari
Girl in a jacket

काबुल में 26/11 जैसा आतंकी हमला, 15 लोगों की मौत, 2 आतंकी भी ढेर

NULL

काबुल : अफगानिस्तान की राजधानी के प्रसिद्ध इंटरकॉन्टिनेंटल होटल पर शनिवार (20 जनवरी) को चार बंदूकधारियों ने हमला कर दिया। आतंकियों ने होटल में घुस कर अंधाधुंध फायरिंग कर दी। इस हादसे में 15 लोगों के मारे जाने की खबर है। सुरक्षाबलों ने कार्रवाई करते हुए होटल को घेर लिया है और अब तक दो आतंकियों के मारे जाने की सूचना है। कार्रवाई अभी तक जारी है। आतंकियों ने कई लोगों को बंधक बनाकर होटल के कई हिस्सों में आग लगा दी है। अफगानिस्तान गृह मंत्रालय के प्रवक्ता ने बताया कि राजधानी के एक फाइव स्टार होटल पर आतंकी हमला हुआ है और सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी है। इससे पहले 28 जून, 2011 में इसी होटल में आतंकियों ने हमला किया था, जिसमें 21 लोगों की मौत हो गई थी।

चार आतंकियों ने किया हमला

खुफिया एजेंसी राष्ट्रीय सुरक्षा महानिदेशालय (एनडीएस) के एक अधिकारी ने बताया कि चार हमलावर होटल के अंदर घुसे और उन्होंने वहां मौजूद मेहमानों पर गोलियां चलाना शुरू कर दीं।. आतंकियों ने होटल में प्रवेश करते वक्त छोटे हथियार और ग्रेनेड से हमले किए। घायल 10 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

होटल के कई हिस्सों में लगाई आग

गृह मंत्रालय के प्रवक्ता ने बताया कि आतंकी होटल की तीसरी और चौथी मंजिल पर हमारे बलों के साथ लड़ रहे हैं। हमें अब तक हताहतों के बारे में जानकारी नहीं है लेकिन उन्होंने रसोई को आग लगा दी है। एनडीएस अधिकारी ने बताया कि होटल की चौथी मंजिल पर भी आग लग गई है. यह हमला स्थानीय समय के अनुसार शाम 9 बजे हुआ था। स्थानीय मीडिया ने बताया है कि इस हमले में कम से कम 15 लोग मारे गए हैं। इस हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन तालिबान ने ली है। जानकारी के मुताबिक, सुरक्षा बलों ने होटल की बिजली सप्लाई काट दी है और हेलीकॉप्टर की मदद से सुरक्षाबलों को होटल की छत पर उतारा गया है।

पहले भी हुआ हमला

यह दूसरी बार है जब इस होटल पर हमला हुआ है। इससे पहले 28 जून, 2011 में भी इंटरकॉन्टिनेंटल होटल पर हमला हुआ था। इस हमले में 21 लोगों की मौत हुई थी। 5 घंटे की कार्रवाई के बाद सुरक्षाबलों ने सभी नौ आतंकियों को मार गिराया था।

दिसंबर में आत्मघाती हमले में 40 की मौत

अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में एक शिया सांस्कृतिक केंद्र में 28 दिसंबर को हुए कई विस्फोटों में कम से कम 40 लोग मारे गए और कई अन्य घायल हो गए। गृह मंत्रालय के उप प्रवक्ता नसरत रहीमी ने बताया कि यह हमला तबायान सांस्कृतिक केंद्र को निशाना बनाकर किया गया। विस्फोट उस समय हुए जब वहां अफगानिस्तान पर पूर्व सोवियत संघ के आक्रमण के 38 वर्ष पूरे होने के मौके पर एक कार्यक्रम चल रहा था। यह केंद्र अफगान वॉइस एजेंसी के पास है। पहले खबरें थीं कि संभवत: इसी मीडिया प्रतिष्ठान को निशाना बनाया गया है। हमले की अभी तक किसी भी संगठन ने जिम्मेदारी नहीं ली है। अफगानी सेना ने पूरे इलाके को घेर कर राहत और बचाव का काम शुरू कर दिया था। घायलों को नजदीक के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। अफगान वॉइस एजेंसी के पत्रकार सैयद अब्बास ने बताया कि एक से अधिक विस्फोट हुए थे।

 

हमारी मुख्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।