मूसलाधार बारिश से 25 मरे ,कई लापता - Punjab Kesari
Girl in a jacket

मूसलाधार बारिश से 25 मरे ,कई लापता

NULL

कोलंबो : श्रीलंका में आज मूसलाधार बारिश हुई जिसकी वजह से जान – माल दोनों को हानि पहुंची है । श्रीलंका में अब तक बाढ़ एवं भूस्खलन से कम से कम 25 व्यक्ति मरे गए है जबकि  42 से अधिक लापता हैं।  सेना ने हेलीकॉप्टर और नौकाओं के माध्यम द्वारा बड़े पैमाने पर राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया है।

shri lanka rain2

राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन केंद्र ने बताया कि बाढ़ एवं भूस्खलन से कम से कम 25 लोगों मरे गये है और 42 लोग लापता हैं। सैन्य प्रवक्ता रोशन सेनेविराथे ने कहा कि बचाव कार्य के लिए पुलिस और स्थानीय एजेंसियों की मदद के लिए सेना के 400 जवानों को लगाया गया है। जवान हेलीकॉप्टर एवं नौकाओं से बचाव और राहत कार्य में लगे हुए हैं।

sri lanka rain3पुलिस प्रवक्ता प्रियंथा जयकोडी ने कहा है कि तड़के शुरू हुई  मूसलाधार बारिश के कारण सैकड़ों लोग घर छोडऩे पर मजबूर हुए। कालुथारा के कई स्थानों पर भूस्खनल की कम से कम 5 घटनाएं हुई हैं।  सूत्रों के के हवाले से खबर है लोगो तक खाने, पीने जैसे सामग्री पहुंची जा रही है अभी सेना, पुलिस और स्थानीय एजेंसियों भी इस बचाव कार्य में में जुटी है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

19 + 20 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।