ताइवान में ट्रेन हादसे में 22 लोगों की मौत - Punjab Kesari
Girl in a jacket

ताइवान में ट्रेन हादसे में 22 लोगों की मौत

ताइवान के लोकप्रिय तटीय पर्यटन रेलमार्ग पर रविवार को एक एक्सप्रेस ट्रेन के पटरी से उतर जाने और

यिलान (ताइवान) : ताइवान के लोकप्रिय तटीय पर्यटन रेलमार्ग पर रविवार को एक एक्सप्रेस ट्रेन के पटरी से उतर जाने और पलट जाने से कम से कम 20 लोगों की मौत हो गई।

ताइवान रेल प्रशासन ने पुष्टि की कि यिलान काउंटी में ट्रेन हादसे में 22 लोगों की मौत हो गई और 171 लोग घायल हो गए। घायलों में से 10 की हालत गंभीर है।

बहरहाल, प्रशासन ने इसकी पुष्टि नहीं की कि क्या कोई शख्स ट्रेन के अंदर अब भी जिंदा फंसा हुआ है। घटनास्थल पर मौजूद ‘एएफपी’ के एक पत्रकार ने बताया कि हादसे के चलते ट्रेन की कई बोगियां टूट और पिचक गई हैं। उनमें से और भी शव निकाले जा रहे हैं।

चीन की मांग को पूरा कर एयर इंडिया ने वेबसाइट से ताइवान का नाम बदलकर किया ‘चीनी ताइपे’

टेलीविजन पर पेश फुटेज में पुयुमा एक्सप्रेस ट्रेन पटरियों पर आढ़ी-तिरछी पड़ी दिख रही है। रेल प्रशासन ने बताया कि शिनमा स्टेशन पर ट्रेन की आठों बोगियां पटरी से उतर गईं। उनमें से पांच बोगियां पलट गईं।

दैनिक ‘एपल डेली’ को एक यात्री ने बताया कि सफर के दौरान ट्रेन अजीब तरीके से हिल रही थी। ताइवान रेल प्रशासन के प्रमुख जेसोन लू ने पत्रकारों को बताया, ‘‘चार बोगियां 90 डिग्री पर पलट गईं और इन्ही बोगियों में सबसे ज्यादा लोग हताहत हुए हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हादसे के ठीक-ठीक कारणों का पता जांच के बाद ही चल पाएगा।’’ रेल प्रशासन ने बताया कि ट्रेन ताइतुंग जा रही थी और उस पर 366 लोग सवार थे। हादसा स्थानीय समयानुसार शाम चार बज कर 50 मिनट पर हुआ।

ताइवान की राष्ट्रपति त्साइ इंग-वेन ने रविवार की शाम को एक ट्वीट संदेश में इसे एक ‘‘बड़ा हादसा’’ करार दिया। रक्षा मंत्रालय ने बचाव में मदद के लिए 120 सैनिक भेजे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

13 + 15 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।