हाउस स्पीकर के चुनाव में पेलोसी का विरोध करेंगे 16 डेमोक्रेट - Punjab Kesari
Girl in a jacket

हाउस स्पीकर के चुनाव में पेलोसी का विरोध करेंगे 16 डेमोक्रेट

NULL

डेमोक्रेट के 16 सदस्यीय बागी समूह ने कहा है कि जनवरी 2019 में जब नई कांग्रेस बुलाई जाएगी, तब वे हाउस स्पीकर के चुनाव में नैंसी पेलोसी का विरोध करेंगे। न्यूयॉर्क टाइम्स की रपट के मुताबिक, अपने साथियों को लिखे पत्र के अनुसार, समूह ने घोषित किया कि ‘नए नेतृत्व का समय आ गया है’ और कहा कि जब नेताओं के चुनाव और जनवरी में ‘फ्लोर वोट’ के लिए अगले हफ्ते गोपनीय मतदान के आंतरिक दौर के लिए पार्टी की बैठक होगी, तब वह इसी आधार पर मतदान करेंगे।

178

 पत्र के अनुसार, ‘हमारे देश की वर्षो तक सेवा करने के लिए हम पेलोसी के शुक्रगुजार हैं।’ लेकिन समूह ने कहा है कि डेमोक्रेट्स इस महीने के मध्यावधि चुनाव को ‘बदलाव के संदेश’ के साथ जीते हैं। अखबार के अनुसार, हमने यथास्थिति में बदलाव का वादा किया था और हम उस वादे को पूरा करने के इच्छुक हैं। वाशिंगटन पोस्ट की रपट के अनुसार, पेलोसी(78) पूरी तरह आश्वस्त हैं कि वह जनवरी में स्पीकर के पद पर दोबारा चुनी जाएंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

twenty − four =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।