इलाज के नाम पर 150 महिलाओं को अपनी हवस का बनाया शिकार, कोर्ट ने सुनाई 175 साल की सजा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

इलाज के नाम पर 150 महिलाओं को अपनी हवस का बनाया शिकार, कोर्ट ने सुनाई 175 साल की सजा

NULL

डॉक्टर को लोग धरती का भगवान मानते हैं। रोगियों को किसी भी हाल में ठीक करना ही एक डॉक्टर का धर्म होता है, लेकिन अमेरिका के एक डॉक्टर ने ऐसा काम किया है, जिससे यह पूरा डॉक्टरी पेशा ही शर्मसार हो गया है।

Doctor

डॉक्टर ने इलाज के नाम पर कई महिलाओं से यौन उत्पीड़न के मामले में अमेरिका में जिमनास्टिक से जुड़े पूर्व डॉ. लैरी नासर को 175 साल जेल की सजा सुनाई गई है।

Larry nasar

नासर द्वारा शिकार बनाई गई 150 से अधिक महिलाओं की गवाही के बाद जज रोजमैरी एक्विलीन ने मिशिगन के एक कोर्ट में कहा कि मैंने अभी आपके डेथ वारंट पर साइन किया है।

judge

जज ने आगे कहा कि आप फिर कभी जेल से बाहर निकलने के लायक नहीं हैं। आप इतने खतरनाक हैं, जितना कोई सोच भी नहीं सकत। जानकारी के मुताबिक, पहले डॉक्टर नासर पर 7 महिलाओं ने यौन शोषण का आरोप लगाकर केस दर्ज कराया था लेकिन इसके बाद जैसे-जैसे मामला तूल पकड़ता गया नासर पर करीब 156 महिलाओं ने आरोप लगाए।

women

डॉक्टर पर महिलाओं ने गंभीर आरोप लगाते हुए कोर्ट को बताया कि डॉक्टर इलाज के नाम पर उनका योन शोषण करता था। शुरू शुरू में सबको लगा कि शायद यह कोई इलाज का तरीका है, इसलिए हम लोगों ने उनकी हरकतों को नजरअंदाज कर दिया था। लेकिन बाद में हमें समझ आने लगा कि वो इलाज के नाम पर हमारे साथ कितना बुरा कर रहे हैं।

Larry nasar

वहीं दूसरी ओर, डॉक्टर ने महिलाओं के सभी आरोपों को गलत बताया है। उन्होंने कहा है कि यह सभी आरोप उन पर इसलिए लगाए जा रहे हैं, क्योंकि उन्होंने अपना काम बहुत ही ईमानदारी से किया और सबको बेहतर इलाज मुहैया कराया। लोग नहीं चाहते कि मैं जनता की सेवा करूं। इसलिए मुझ पर इस तरह के आरोप लगाए जा रहे हैं।

Larry nasar

नासर की शिकार बनीं 150 से अधिक युवतियों की गवाही के बाद जज रोजमैरी एक्विलीन ने कहा, ‘‘मैंने अभी आपके डेथ वारंट पर हस्ताक्षर किया है।’’ लांसिंग, मिशिगन की एक तनाव भरी अदालत में जज ने 54 वर्षीय नासर से कहा, ‘‘आप पुन: कभी जेल से बाहर निकलने के हकदार नहीं हैं।’’

अधिक लेटेस्ट खबरों के लिए यहां क्लिक  करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

seven − 7 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।