BOLLYWOOD

Yuvika Chaudhary Maternity Photoshoot: एक्ट्रेस ने इस अंदाज में करवाया धांसू मैटरनिटी फोटोशूट

By PRIYA MISHRA

SEP 04, 2024

हाल ही में टीवी अदाकारा युविका चौधरी ने अपनी मैटरनिटी फोटोशूट की तस्वीरें फैंस के साथ शेयर की हैं

टीवी अदाकारा युविका चौधरी बीते कुछ समय से लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं

 हाल ही में युविका चौधरी ने खुलासा किया था कि वो मां बनने वाली हैं

हालही में प्रिंस नरूला के परिवार ने युविका चौधरी के लिए बेबी शॉवर का आयोजन किया था

 बेबी शॉवर होते ही युविका चौधरी ने अपना शानदार मैटरनिटी फोटोशूट करवा डाला है

एक्ट्रेस के मैटरनिटी फोटोशूट ने सोशल मीडिया को हिलाकर रख दिया है लोग युविका चौधरी की तस्वीरों ने नजरें नहीं हटा पा रहे हैं

मैटरनिटी फोटशूट के दौरान युविका चौधरी ने 2 लुक कैरी किए हैं एक लुक में युविका चौधरी व्हाइट कलर का गाउन पहने दिख रही हैं

दूसरे लुक में युविका चौधरी ने लाइट ब्राउन कलर का गाउन पहना है

युविका चौधरी तस्वीरों में किसी राजकुमारी की तरह नजर आ रही हैं

फैंस पूछ रहे हैं कि युविका चौधरी की तस्वीरों से प्रिंस नरूला क्यों गायब हैं फैंस युविका चौधरी और प्रिंस नरूला को इस फोटोशूट में साथ देखना चाहते थे

युविका चौधरी और प्रिंस नरूला को तो अभी से लोगों ने माता पिता बनने की बधाई देनी शुरू कर दी है