BOLLYWOOD
Yuvika Chaudhary Maternity Photoshoot:
एक्ट्रेस ने इस अंदाज में करवाया धांसू मैटरनिटी फोटोशूट
By PRIYA MISHRA
SEP 04, 2024
हाल ही में टीवी अदाकारा युविका चौधरी ने अपनी मैटरनिटी फोटोशूट की तस्वीरें फैंस के साथ शेयर की हैं
टीवी अदाकारा युविका चौधरी बीते कुछ समय से लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं
हाल ही में युविका चौधरी ने खुलासा किया था कि वो मां बनने वाली हैं
हालही में प्रिंस नरूला के परिवार ने युविका चौधरी के लिए बेबी शॉवर का आयोजन किया था
बेबी शॉवर होते ही युविका चौधरी ने अपना शानदार मैटरनिटी फोटोशूट करवा डाला है
एक्ट्रेस के मैटरनिटी फोटोशूट ने सोशल मीडिया को हिलाकर रख दिया है लोग युविका
चौधरी की तस्वीरों ने नजरें नहीं हटा पा रहे हैं
मैटरनिटी फोटशूट के दौरान युविका चौधरी ने 2 लुक कैरी किए हैं एक लुक में युविका चौधरी व्हाइट कलर का गाउन पहने दिख रही हैं
दूसरे लुक में युविका चौधरी ने लाइट ब्राउन कलर का गाउन पहना है
युविका चौधरी तस्वीरों में किसी राजकुमारी की तरह नजर आ रही हैं
फैंस पूछ रहे हैं कि युविका चौधरी की तस्वीरों से प्रिंस नरूला
क्यों गायब हैं फैंस युविका चौधरी और प्रिंस नरूला को इस फोटोशूट में साथ देखना चाहते थे
युविका चौधरी और प्रिंस नरूला को तो अभी से लोगों ने माता पिता बनने की बधाई देनी शुरू कर दी है
Hartalika Teej 2024: हाथों में मेंहदी लगाने के बाद अपनाएं ये टिप्स, घंटेभर में ही नेचुरली गा
ढ़ा हो जाएगा रंग
NEXT STORY